गंभीर ने ऑलटाइम प्लेइंग XI में खुद को चुना, दिग्गज बाहर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑलटाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के सभी बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि इसमें टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

01 / 12
Share

गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में रोहित नहीं

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन की सूची में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। मजे की बात यह है कि उन्होंने इस लिस्ट में खुद को जगह दी है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को शामिल नहीं किया।

02 / 12
Share

एमएस धोनी

एमएस धोनी एकमात्र कप्तान हैं जो आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीत पाए हैं। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

03 / 12
Share

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 18,641 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक लगाए हैं।

04 / 12
Share

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सर्वाधिक रन बनाने की बात हो तो टेस्ट हो या वनडे दोनों में यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम है।

05 / 12
Share

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

06 / 12
Share

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 24,208 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।

07 / 12
Share

युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह 2011 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

08 / 12
Share

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले की पहचान भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर होती है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज कुंबले ही हैं। वह भारत की ओर से 619 विकेट ले चुके हैं।

09 / 12
Share

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 744 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं।

10 / 12
Share

इरफान पठान

इरफान पठान भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं। पठान 291 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं।

11 / 12
Share

विराट कोहली

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में सचिन से आगे निकल चुके हैं। अब उनके सामने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने की बड़ी चुनौती है।

12 / 12
Share

जहीर खान

जहीर खान ने भारत के लिए कुल 610 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।