गंभीर ने चुनी IPL की ऑल टाइम प्लेइंग 11, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
Gautam Gambhir IPL All Time Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग के एक शानदार खिलाड़ी और मेंटोर रहे हैं। गंभीर ने आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेला है और अपनी कप्तानी में दो बार केकेआर को चैंपियन भी बनाया है। इसी बीच उन्होंने अपने साथ खेले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 चुनी है इसमें उन्होंने 5 भारतीय प्लेयर्स को शामिल किया है। आइए जानते हैं गंभीर की टीम कैसी है।
उथप्पा और खुद से कराई ओपनिंग
गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी खुद को और उनके केकेआर के वफादार साथी रॉबिन उथप्पा को सौंपी है। गंभीर और उथप्पा की जोड़ी ने ही आईपीएल 2014 में टीम को जीत दिलाई थी।
सूर्या और जैक कालिस को दी मिडल ऑर्डर की कमान
गौतम गंभीर ने अपनी टीम में मिडल ऑर्डर की कमान सूर्यकुमार यादव और द.अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को सौंपी है। गंभीर आईपीएल 2014 में सूर्यकुमार यादव के साथ खेल चुके हैं।
रसेल और पठान को फिनिशर की जिम्मेदारी
गौतम गंभीर ने फिनिशर के रुप में शाकिब अल हसन और युसूफ पठान को शामिल किया है। इन दोनों को पारी का धमाकेदार अंत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चार स्पिनर्स को किया शामिल
गौतम गंभीर ने अपनी टीम में स्पिनर्स के रुप में शाकिब अल हसन, पीयूष चावला, डेनियल विट्टोरी और सुनील नरेन को जगह दी है।
केवल एक तेज गेंदबाज को किया शामिल
गौतम गंभीर ने अपने साथ खेलने वाली प्लेइंग 11 में केवल एक तेज गेंदबाज को जगह दी है। इसमें उन्होंने मॉर्ने मॉर्कल को शामिल किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 8 टीम के विकेटकीपर्स
Jan 18, 2025
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited