पहली बार मीडिया से रूबरू हुए कोच गंभीर, ये 5 बड़ी बातें निकलकर सामने आईं
Gautam Gambhir Press Conference key highlights: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार ( 22 जुलाई 2024) को अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। इस चर्चा में गंभीर की कोच के रुप में सोच का पता चला और ये भी नजर आया कि वे सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आइए जानते हैं इसकी 5 बड़ी बातें।
गंभीर अगरकर ने दिया सवालों का जवाब
हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। उन्होंने इसमें शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। लेकिन सभी का ध्यान गौतम गंभीर ने कोहली के साथ रिश्ते को लेकर बात पर खींच लिया। उन्होंने इसके बाद अपना विजन बताया।
हार्दिक को फिटनेस के चलते नहीं मिली कमान
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि सूर्या को टी20ई कप्तान बनाने के पीछे की ये ही वजह थी कि वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। वहीं इससे साफ इशारा था कि हार्दिक पहले चोट का शिकार हो चुके हैं और उनकी फिटनेस के कारण कप्तानी छीन गई।
सूर्या की वनडे में एंट्री मुश्किल
प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के वनडे भविष्य को लेकर भी पूछा गया जिसपर अजीत अगरकर ने कहा कि कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है ऐसे में फिलहाल उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इससे ये साफ नजर आता है कि सूर्या को शायद ही आगे इस फॉर्मेंट में मौका मिले।
जडेजा का वनडे करियर नहीं हुआ है समाप्त
रवींद्र जडेजा को वनडे से बाहर रखने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थी लेकिन इस पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विराम लगा दिया है उनके मुताबिक जडेजा को आराम दिया गया है और वे सिलेक्शन की रेस से बाहर नहीं हुए हैं।
कोहली और गंभीर के बीच है अच्छा रिश्ता
गंभीर ने इस प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि मैदान से बाहर कोहली और उनके संबंध बहुत अच्छे हैं ।उन्होंने कहा - 'और ऐसा ही रहेगा । लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं । यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है । मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।'
शमी की जल्द हो सकती है वापसी
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का भी इशारा किया। उनके मुताबिक तेज गेंदबाज ने प्रेक्टिस शुरू कर दी है और वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एंट्री मार सकते हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited