पहली बार मीडिया से रूबरू हुए कोच गंभीर, ये 5 बड़ी बातें निकलकर सामने आईं

​Gautam Gambhir Press Conference key highlights: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार ( 22 जुलाई 2024) को अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। इस चर्चा में गंभीर की कोच के रुप में सोच का पता चला और ये भी नजर आया कि वे सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आइए जानते हैं इसकी 5 बड़ी बातें।


01 / 06
Share

गंभीर अगरकर ने दिया सवालों का जवाब

हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। उन्होंने इसमें शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। लेकिन सभी का ध्यान गौतम गंभीर ने कोहली के साथ रिश्ते को लेकर बात पर खींच लिया। उन्होंने इसके बाद अपना विजन बताया।​

02 / 06
Share

हार्दिक को फिटनेस के चलते नहीं मिली कमान

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि सूर्या को टी20ई कप्तान बनाने के पीछे की ये ही वजह थी कि वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। वहीं इससे साफ इशारा था कि हार्दिक पहले चोट का शिकार हो चुके हैं और उनकी फिटनेस के कारण कप्तानी छीन गई।​

03 / 06
Share

सूर्या की वनडे में एंट्री मुश्किल

प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के वनडे भविष्य को लेकर भी पूछा गया जिसपर अजीत अगरकर ने कहा कि कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है ऐसे में फिलहाल उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इससे ये साफ नजर आता है कि सूर्या को शायद ही आगे इस फॉर्मेंट में मौका मिले।​

04 / 06
Share

जडेजा का वनडे करियर नहीं हुआ है समाप्त

रवींद्र जडेजा को वनडे से बाहर रखने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थी लेकिन इस पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विराम लगा दिया है उनके मुताबिक जडेजा को आराम दिया गया है और वे सिलेक्शन की रेस से बाहर नहीं हुए हैं।​

05 / 06
Share

कोहली और गंभीर के बीच है अच्छा रिश्ता

​गंभीर ने इस प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि मैदान से बाहर कोहली और उनके संबंध बहुत अच्छे हैं ।उन्होंने कहा - 'और ऐसा ही रहेगा । लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं । यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है । मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।'​

06 / 06
Share

शमी की जल्द हो सकती है वापसी

​चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का भी इशारा किया। उनके मुताबिक तेज गेंदबाज ने प्रेक्टिस शुरू कर दी है और वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एंट्री मार सकते हैं।​