ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भिड़े कोच और पूर्व कप्तान

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इस बार यह जंग दो खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि टीम इंडिया के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बीच हुई है।

गौतम गंभीर का पोंटिंग को करारा जवाब
01 / 05

गौतम गंभीर का पोंटिंग को करारा जवाब

जहां टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ बेहद कम बोलते थे वहीं गौतम गंभीर का अंदाज एकदम बेबाक है। वह जवाब देने से बिल्कुल नहीं चूकते, चाहे सवाल उनको लेकर किया जाए या फिर उनकी टीम को लेकर। इस बार भी उन्होंने रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया है।

भारत की चिंता न करें पोंटिंग
02 / 05

भारत की चिंता न करें पोंटिंग

गंभीर ने विराट कोहली की फॉर्म और भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाने वाले रिकी पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि पोंटिंग को केवल अपने देश की क्रिकेट को लेकर चिंता करनी चाहिए।

क्या बोले थे पोटिंग
03 / 05

क्या बोले थे पोटिंग

पोंटिंग ने विराट की फॉर्म पर चिंता जताते हुए कहा था कि वह पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगा पाए हैं।

गंभीर ने दिया जवाब
04 / 05

गंभीर ने दिया जवाब

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए कहा 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे विराट हो या रोहित, मैं किसी को लेकर चिंतित नहीं हूं।’’

फॉर्म में नहीं हैं विराट-रोहित
05 / 05

फॉर्म में नहीं हैं विराट-रोहित

भारत हाल में न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला में तीनों मैच हार गया था। कोहली ने इस श्रृंखला में 93 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 91 रन बनाए। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों के फॉर्म को लेकर इतनी चर्चा हो रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited