IPL में गंभीर की नींद हराम करने वाला अब साथ कर रहा है काम
गौतम गंभीर आईपीएल के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित और धोनी ने 5-5 ट्रॉफी जीती है जबकि गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो ट्रॉफी जीती थी। जब वह कप्तान थे तो उन्होंने बताया था कि किस बल्लेबाज ने उनकी नींद हराम करके रखी थी। संयोग देखिए उन्हीं के साथ वह अब काम कर रहे हैं और मिलकर रणनीति बना रहे हैं।
किसने की गंभीर की नींद हराम
आईपीएल में जब गंभीर कप्तानी किया करते थे तो उन्हें न गेल और न डिविलियर्स एक बल्लेबाज ने खूब परेशान किया। गंभीर ने एक इंटरव्यू में कबूला कि उन्हें रोहित शर्मा ने खूब परेशान किया था।
रोहित हैं सबसे खतरनाक
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि रोहित शर्मा ने उन्हें आईपीएल के दौरान स्लीपलेस नाईट दिया। उन्होंने कहा कि वह एकमात्र बल्लेबाज थे जिसने वह पूरे आईपीएल डरते थे।
क्यों हैं रोहित खतरनाक
गौतम गंभीर ने रोहित को खतरनाक बल्लेबाज तो बताया ही साथ भी इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि रोहित के पास हर चीज के तीन प्लान होते हैं। हिटमैन के पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी रहता है।
अब साथ कर रहे हैं काम
गंभीर को स्लीपलेस नाईट देने वाले रोहित अब उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रोहित और गंभीर की जोड़ी अब साथ मिलकर विपक्षी टीम का हराने की रणनीति तैयार करते हैं।
साथ आए आईपीएल के दो कप्तान
आईपीएल के दो कप्तान अब एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं तो गंभीर 2028 तक टीम के कोच बन चुके हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited