रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान, कोच गौतम गंभीर ने किया ऐलान

IND vs AUS Test Series 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस पांच मैचों की सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वो निजी कारणों की वजह से एक टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसका ऐलान कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया है।

कौन होगा भारत का कप्तान
01 / 06

कौन होगा भारत का कप्तान

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर सबसे पहले मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा कर दिया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय कप्तान कौन होगा।और पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
02 / 06

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।

कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
03 / 06

कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचे तो उनसे कई कठिन और बड़े सवाल भी किए गए। इस दौरान गंभीर ने कई प्रमुख सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

क्या एक मैच से बाहर रहेंगे रोहित
04 / 06

क्या एक मैच से बाहर रहेंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट मैच से क्या कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर रहेंगे। इस सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने कहा कि फिलहाल इस पर कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन सीरीज से पहले ये साफ हो जाएगा।

रोहित की गैरमौजूदगी में ये संभालेंगे कमान
05 / 06

रोहित की गैरमौजूदगी में ये संभालेंगे कमान

जब कोच गौतम गंभीर से ये पूछा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर नहीं खेले तो उनकी जगह टीम का कप्तान कौन होगा तो इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी स्थिति में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

कौन होगा ओपनर
06 / 06

कौन होगा ओपनर

अगर रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच में नहीं खेले तो उनकी जगह टीम में कौन ओपनिंग करने उतरेगा इसको लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं लेकिन अभी प्लेइंग-11 से संबंधित किसी भी बात का खुलासा नहीं किया जा सकता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited