कोच गंभीर ने खेला बड़ा दांव, एक इशारे से हार्दिक की जगह सूर्या बन गए कप्तान
Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। इसके पीछे अब गंभीर का एक संकेत का जिक्र हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव को मिली तरजीह
रोहित शर्मा के टी20ई से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के कप्तान की जगह खाली थी। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कौन भारत की कमान संभालेगी इस रेस में हार्दिक पांड्या पहले आगे चल रहे थे लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव ने अचानक एंट्री मारी और उन्हें कप्तान बना दिया गया। इसके पीछे की मुख्य वजह क्या थी इसका आधिकारिक रुप से अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
हार्दिक पांड्या का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 टी20ई मैचों में कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने 10 मैचों में जीत दिलाई है। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के उप-कप्तान थे।
सूर्यकुमार यादव का कप्तानी रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम की 8 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से टीम को 5 में जीत मिली है। वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है। सूर्या की कप्तानी में एक मैच बेनतीजा रहा था।
गौतम गंभीर ने किया था इशारा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'गंभीर ने सीधे सूर्या के लिए पिच नहीं की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह एक ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसका वर्कलोड बाधा न बने। यानी वर्कलोड की वजह से वह बार बार टीम में अंदर बाहर न होता हो। इससे साफ इशारा था कि वे लंबे समय के लिए कप्तान देख रहे थे और चाहते थे कि कप्तान सारे मैच खेले लेकिन हार्दिक का पुराना रिकॉर्ड इसके खिलाफ जा रहा था।
हार्दिक के लिए ये बना परेशानी का सबब
गंभीर के बयान के बाद सिलेक्टर्स के बीच हार्दिक के पुराने रिकॉर्ड को लेकर भी चर्चा हुई होगी। दरअसल हार्दिक लगातार चोट का शिकार होते रहे हैं। वे हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी चोट के चलते बाहर हो गए थे।
सूर्या पहले भी कर चुके गंभीर के साथ काम
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर केकेआर में एक साथ खेल चुके हैं। आईपीएल 2014 में जब गंभीर कप्तान थे तो सूर्यकुमार यादव को उन्होंने उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी थी।
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
भाभी आलिया के आगे इतनी फीकी लगीं कपूर बेटियां.. फैशन क्वीन करीना भी नहीं दे पाई टक्कर, करिश्मा-रिद्धिमा का तो बिल्कुल नहीं था चांस
टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की राह हो जाएगी आसान, बस करना यह काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited