गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था

Gautam Gambhir Stats As Team India Head Coach: जब से राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कोच पद छोड़ा और गौतम गंभीर टीम के नए कोच बने तभी से ये सवाल उठ रहे थे कि क्या वो इस टीम को संभाल पाएंगे। एक ऐसी टीम इंडिया को जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने गौतम गंभीर के साथ पहले राष्ट्रीय टीम या घरेलू क्रिकेट में खेला हुआ है। ऊपर से गंभीर का आक्रामक रवैया भी हमेशा सवालों के घेरे में रहा। अब सबको इंतजार था कुछ सीरीज खत्म होने का ताकि देखा जा सके कि वो क्या नतीजे दे सकते हैं। गंभीर के कोच बनने के बाद कई सीरीज निकल चुकी हैं और उनकी अगुवाई में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। आइए आपको दिखाते हैं अब तक के उनके कोचिंग आंकड़े जो सोचने पर मजबूर कर देंगे।

कोच गंभीर का खराब प्रदर्शन
01 / 07

कोच गंभीर का खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल सही राह पर नहीं है ऐसा तमाम दिग्गजों का कहना है। अच्छे नतीजों से ज्यादा विवादों की चर्चा है, जो टीम के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। आखिर अब तक कैसे रहे हैं उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के नतीजे, खुद ही यहां देख लीजिए।

कब कोच बने थे गौतम गंभीर
02 / 07

कब कोच बने थे गौतम गंभीर

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच 9 जुलाई 2024 को बनाया गया था। बीसीसीआई ने तमाम आवेदनों में से कोच गंभीर को जिम्मेदारी सौंपी, कोच बनने से कुछ ही महीने पहले उनके मेंटर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था।

कैसा रहा है अब तक कोचिंग कार्यकाल
03 / 07

कैसा रहा है अब तक कोचिंग कार्यकाल

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं, तब से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं हुआ है, कुछ मैचों को छोड़ दें, अधिकतर मौकों पर भारतीय फैंस को निराशा ही हाथ लगी है। एक नजर डाल लेते हैं उनके कोचिंग आंकड़ों पर।

श्रीलंका से 27 साल बाद हार
04 / 07

श्रीलंका से 27 साल बाद हार

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच जो वनडे सीरीज हुई थी उसमें कमजोर दिखने वाली श्रीलंकाई टीम ने दिग्गज टीम इंडिया को शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। भारत 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारा।

न्यूजीलैंड से 12 साल बाद हार
05 / 07

न्यूजीलैंड से 12 साल बाद हार

इसके बाद एक और बड़ी हार सामने आई जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से रौंद दिया। ये 12 सालों में घरेलू जमीन पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार साबित हुई। यही नहीं, भारत अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार घरेलू जमीन पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप झेलने पर मजबूर हुआ।और पढ़ें

दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छिन गई
06 / 07

दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छिन गई

हताशा और निराशा का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ। साल के अंतिम दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करना था जिस पर भारत का 10 सालों से कब्जा था। लेकिन टीम इंडिया 1-3 से सीरीज हार गई और ट्रॉफी हाथ से चली गई।

GambhirREC7
07 / 07

GambhirREC7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited