गंभीर-सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ चली ऐसी चाल, दुनिया रह गई दंग

Gautam Gambhir Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज अब समाप्त हो गई है। इस श्रृंखला को भारत ने 3-0 से जीत लिया है। इसका आखिरी मैच काफी रोमांचक था और इसमें कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिसे किसी ने सोचा तक नहीं था।


01 / 06
Share

भारत ने सुपर ओवर में जीता मैच

​तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने जीती बाजी गंवा दी। जीत के लिए श्रीलंका ने 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 117 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। इसके बाद अगली 22 गेंद में श्रीलंका ने 6 विकेट 20 रन पर गंवा दिए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बना सकी और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया।​

02 / 06
Share

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी

​श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की बैटिंग काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में ही 5 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद वे केवल 137 रन ही बना पाए।​

03 / 06
Share

श्रीलंका की धमाकेदार शुरुआत

​इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। टीम ने 8वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था और जीत के करीब लग रही थी।​

04 / 06
Share

पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका की टीम

​इसके बाद श्रीलंका की टीम ने 15.2 ओवर तक 110 रन बना लिए थे। लेकिन बाद में टीम पत्तों की तरह बिखर गई और 19.3 ओवर तक 8 विकेट गंवाकर हार गई।​

05 / 06
Share

19वें ओवर में सूर्या-गंभीर की चाल

​मैच में आखिरी दो ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए केवल 9 रन की जरूरत थी और उनके पास 6 विकेट बचे थे। ऐसे में कप्तान सूर्या ने अचानक रिंकू को गेंद थमाई। ये काफी प्रभावशाली साबित हुआ और रिंकू ने 2 बड़े शिकार कर सभी को हैरान कर दिया।​

06 / 06
Share

सूर्या ने भी थामी कमान

​रिंकू की शानदार गेंदबाजी देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी करने का फैसला किया और अंतिम ओवर में 6 रन बचा लिए और 2 विकेट भी झटके। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और गंभीर-सूर्या की इस चाल की सराहना करने लगे।​