गौतम गंभीर ने बताया कौन है क्रिकेट का शहंशाह और टाइगर

इन दिनों दिल्ली के क्रिकेट फैन्स के ऊपर दिल्ली प्रीमियर लीग की खुमारी छाई हुई है। दिल्ली के युवा क्रिकेटर घरेलू दर्शकों के सामने धमाल मचाकर अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं। ऐसे में दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर भी डीपीएल के दौरान स्टेडियम में आ रहे हैं और फैन्स के साथ रूबरू हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिल्ली में थे और दिल्ली प्रीमियर लीग के मैचों का लुत्फ उठाने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। ऐसे में उनसे एंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान रैपिड फायर राउंड में कई सवाल पूछे तो उन्होंने बड़े रोचक जवाब दिए।

01 / 05
Share

क्रिकेट का शहंशाह कौन?

गंभीर से जब ये पूछा गया कि क्रिकेट का शहंशाह कौन तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया।

02 / 05
Share

क्रिकेट का एंग्रीयंग मैन कौन?

जब एंकर ने गंभीर से पूछा कि क्रिकेट का एंग्रीयंग मैन कौन तो उन्होंने खुद का नाम लिया। ऐसे में एंकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे पता था कि आप अपना ही नाम लेंगे।

03 / 05
Share

क्रिकेट का 'खिलाड़ी' कौन?

इसी कड़ी में जब टीम इंडिया के हेड कोच से पूछा गया कि क्रिकेट का खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।

04 / 05
Share

क्रिकेट का टाइगर कौन?

गंभीर से जब पूछा गया कि क्रिकेट का टाइगर कौन तो गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम जवाब में लिया।

05 / 05
Share

क्रिकेट का गब्बर कौन?

गंभीर से जब ये पूछा गया कि टीम इंडिया का गब्बर कौन तो उन्होंने दिल्ली रणजी टीम और भारतीय टीम में साथी रहे शिखर धवन का नाम जवाब में लिया।