IPL के पहले सीजन में इन पांच भारतीय बल्लेबाजों का रहा था दबदबा
Five Indian Batsmen Scored Most Runs in IPL 2008: आईपीएल के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपनी कमियों को पूरा करने में लग गए हैं। इस साल आईपीएल के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इसमें सभी टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। वहीं, अगर आईपीएल के पहले सीजन के टॉप-10 स्कोरर पर नजर डालें तो इसमें पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

खिलाड़ी नंबर-1
आईपीएल के पहले सीजन में गौतम गंभीर का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने 14 मैचों में 140.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 534 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे।

खिलाड़ी नंबर-2
आईपीएल 2008 में युसूफ पठान ने भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 16 मैचों 179.01 की स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में सातवें नंबर पर रहे थे।

खिलाड़ी नंबर-3
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल के पहले सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मैचों में 142.22 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 8वें नंबर पर रहे थे।

खिलाड़ी नंबर- 4
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी आईपीएल 2008 में धमाकेदार पारी खेलने से पीछे नहीं रहे थे। उन्होंने 16 मैचों में 133.54 की स्ट्राइक रेट से कुल 414 रन बनाए थे। उन्होंने दो अर्धशतक जड़े थे और टॉप स्कोरर की लिस्ट में 9वें नंबर पर रहे थे।

खिलाड़ी नंबर-5
आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी आईपीएल के पहले सीजन में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 14 मैचों में 184.54 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहे थे।

धोनी की एक सलाह जिसने जडेजा को बना दिया नंबर-वन ऑलराउंडर

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में ये हैं गुजरात टाइटंस के मैच विनर

Stars Spotted Today: 250 करोड़ का बंगला देखने पहुंचे रणबीर कपूर, अयान ने चाचा रोनो मुखर्जी को दी अंतिम विदाई

8 जिले 21 नए स्टेशन, छत्तीसगढ़ में बिछने वाली हैं 615 KM लंबी नई रेल लाइनें; किसानों की हो जाएगी चांदी

रिकल्टन के जाने के बाद एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

'आग से खेल रहे व्लादिमीर', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर आंख तरेर रहे डोनाल्ड ट्रंप

एक ही सप्ताह में दो बार पाकिस्तानी पीएम ने की भारत से बातचीत की अपील, India का स्पष्ट संदेश- पाक के साथ केवल PoK पर बात

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited