IPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक खिलाड़ी

Top-5 Players Who Scored Most Runs in IPL 2008: आईपीएल के नए सीजन का आगाज अगले साल होना है, लेकिन इससे पहले सभी टीमें मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखकर अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, आईपीएल के हर सीजन की बात करें तो कोई न कोई खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में आता है। जाहिर सी बात है कि आईपीएल के पहले सीजन में कोई न कोई खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली होगी। आइए जानते हैं कि टॉप-5 स्कोरर की लिस्ट में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल थे।

शॉन मार्श
01 / 05

शॉन मार्श

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शॉन मार्श आईपीएल के पहले सीजन के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 11 मैचों में 139.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े थे।

गौतम गंभीर
02 / 05

गौतम गंभीर

दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलते हुए गौतम गंभीर ने 140.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने 14 मैचों में कुल 534 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े थे। गंभीर टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे।

सनथ जयसूर्या
03 / 05

सनथ जयसूर्या

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सनथ जयसूर्या का भी आईपीएल के पहले सीजन में जमकर बल्ला चला था। उन्होंने 14 मैचों में 167.63 की स्ट्राइक रेट से 518 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। उन्होंने एक शतक के साथ कुल दो अर्धश्तक जड़े थे।

शेन वॉटसन
04 / 05

शेन वॉटसन

आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉटसन ने 15 मैचों में 151.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 472 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे।

ग्रीम स्मिथ
05 / 05

ग्रीम स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ग्रीम स्मिथ का भी बल्ला जमकर चला था। उन्होंने 11 मैचों में 121.82 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited