रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कोच गंभीर ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती दो सबसे बड़े खिलाड़ी विराट और रोहित का फॉर्म में न होना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दोनों का प्रदर्शन एकदम निराशाजनक रहा, लेकिन इस पर कोच गंभीर क्या सोचते हैं?

फॉर्म से जूझ रहे विराट-रोहित
01 / 05

फॉर्म से जूझ रहे विराट-रोहित

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के दो सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों का होम सीजन एकदम फीका रहा है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो दोनों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

रोहित का घरेलू सीजन
02 / 05

रोहित का घरेलू सीजन

ऑस्ट्रेलिया दौर से पहले होम सीजन में रोहित ने 5 मैच की 10 पारियों में 13.30 की औसत से केवल 133 रन बनाए। रोहित की बल्लेबाजी का स्टैंडर्ड बिल्कुल गिर गया है।

विराट का फॉर्म भी खराब
03 / 05

विराट का फॉर्म भी खराब

रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 5 मैच की 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन बनाए हैं जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है।

रोहित-विराट के फॉर्म पर गंभीर
04 / 05

रोहित-विराट के फॉर्म पर गंभीर

रोहित-विराट के खराब फॉर्म को लेकर जब हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या इनके फॉर्म को लेकर कोई चिंता है तो उन्होंने बिना समय लिए कहा बिल्कुल नहीं। मुझे विराट और रोहित के लिए कोई चिंता नहीं है - मुझे लगता है कि वे टफ खिलाड़ी हैं, उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और भविष्य में बहुत कुछ हासिल करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे कड़ी मेहनत करते हैं।और पढ़ें

रनों के भूखे हैं दोनों
05 / 05

रनों के भूखे हैं दोनों

गंभीर ने आगे कहा 'वे अभी भी जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि खास तौर से पिछली सीरीज के बाद उनमें बहुत भूख है।'

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited