अब विराट और रोहित से ये चाहते हैं नए हेड कोच गौतम गंभीर
Gautam Gambhir demand for Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार ( 22 जुलाई 2024) को अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने टीम के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और कोहली को भी साथ लेकर चलने की बात कही और एक विशेष डिमांड भी रख दी।
गंभीर अगरकर ने दिया सवालों का जवाब
हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। उन्होंने इसमें शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। लेकिन सभी का ध्यान गौतम गंभीर ने कोहली के साथ रिश्ते को लेकर बात पर खींच लिया। उन्होंने इसके बाद रोहित-कोहली से एक डिमांड भी की जिसे सुनकर हर फैन खुश हो जाएगा।
1
कोहली संग रिश्ते पर गंभीर ने खुलकर रखी बात
गंभीर ने कहा कि मैदान से बाहर कोहली और उनके संबंध बहुत अच्छे हैं ।उन्होंने कहा - 'और ऐसा ही रहेगा । लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं । यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है । मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।'
श्रीलंका दौरे पर कोहली-रोहित की वापसी
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सीधे श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में एक साथ दिखने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने वाली है।
गंभीर ने कोहली-रोहित से की विशेष मांग
गौतम गंभीर ने दोनों दिग्गजों से ये मांग की है कि वे अब 2027 तक ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। उन्होंने कहा है कि ‘ रोहित और विराट अब टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि बाकी दोनों प्रारूपों में वे अधिकांश मैचों में उपलब्ध रहेंगे ।'
2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं रोहित-विराट
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि विराट और रोहित के भीतर काफी क्रिकेट बाकी है । चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया दौरा आने वाला है। अगर वे फिटनेस बरकरार रख सके तो 2027 वनडे विश्व कप भी खेल सकते हैं लेकिन यह उनका निजी फैसला होगा।'
कोहली-रोहित ने टी20 को कहा अलविदा
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20ई से संन्यास ले लिया है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited