अब विराट और रोहित से ये चाहते हैं नए हेड कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir demand for Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार ( 22 जुलाई 2024) को अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें उन्होंने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने टीम के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और कोहली को भी साथ लेकर चलने की बात कही और एक विशेष डिमांड भी रख दी।


01 / 07
Share

गंभीर अगरकर ने दिया सवालों का जवाब

हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। उन्होंने इसमें शमी की वापसी, हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। लेकिन सभी का ध्यान गौतम गंभीर ने कोहली के साथ रिश्ते को लेकर बात पर खींच लिया। उन्होंने इसके बाद रोहित-कोहली से एक डिमांड भी की जिसे सुनकर हर फैन खुश हो जाएगा।​

02 / 07
Share

1

03 / 07
Share

कोहली संग रिश्ते पर गंभीर ने खुलकर रखी बात

​गंभीर ने कहा कि मैदान से बाहर कोहली और उनके संबंध बहुत अच्छे हैं ।उन्होंने कहा - 'और ऐसा ही रहेगा । लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं । यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है । मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।'​

04 / 07
Share

श्रीलंका दौरे पर कोहली-रोहित की वापसी

​विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सीधे श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में एक साथ दिखने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने वाली है।​

05 / 07
Share

गंभीर ने कोहली-रोहित से की विशेष मांग

गौतम गंभीर ने दोनों दिग्गजों से ये मांग की है कि वे अब 2027 तक ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। उन्होंने कहा है कि ‘ रोहित और विराट अब टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि बाकी दोनों प्रारूपों में वे अधिकांश मैचों में उपलब्ध रहेंगे ।'​

06 / 07
Share

2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं रोहित-विराट

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि विराट और रोहित के भीतर काफी क्रिकेट बाकी है । चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया दौरा आने वाला है। अगर वे फिटनेस बरकरार रख सके तो 2027 वनडे विश्व कप भी खेल सकते हैं लेकिन यह उनका निजी फैसला होगा।'​

07 / 07
Share

कोहली-रोहित ने टी20 को कहा अलविदा

​बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20ई से संन्यास ले लिया है।​