गौतम गंभीर कोच तो बन जाएंगे लेकिन इन चारों को कैसे संभालेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) को गौतम गंभीर के रूप में जल्द एक नया कोच मिलने के पूरे आसार हैं। पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर कोच तो बन जाएंगे लेकिन यहां उनकी राह आसान नहीं होने वाली। पिछले काफी समय से टीम इंडिया उन कोचों के नेतृत्व में खेली है जो पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी थे या फिर विदेशी दिग्गज थे, लेकिन गौतम गंभीर लंबे समय बाद एक ऐसा चेहरा भारतीय कोच के रूप में होंगे जिन्हें संन्यास लिए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनका आक्रामक रुख भी पूर्व कोचों से अलग है। ऐसे में भारत के चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें संभालना उनके लिए आसान नहीं होगा।

01 / 05
Share

कोच गौतम गंभीर

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति और फिर राजनीति से किनारा करने के बाद दोबारा आईपीएल में मेंटर के रूप में आने के बाद गौतम गंभीर ने खुद को साबित तो किया है, लेकिन जब वो भारत के कोच बनेंगे तो उनकी राह चार खिलाड़ियों की वजह से मुश्किल हो सकती है।

02 / 05
Share

विराट कोहली

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच के मतभेदों और मैदान पर हुई कहासुनी से सब वाकिफ रहे हैं। दोनों दिल्ली से हैं और लंबे समय तक साथ खेले भी हैं। ऐसे में क्या कोच की भूमिका में आने के बाद वो कोहली को अपनी रणनीतियों पर अमल करा पाएंगे।

03 / 05
Share

रविचंद्रन अश्विन

मौजूदा समय में भारत के सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बेशक सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जब वो गंभीर के साथ खेलते थे, आक्रामक हैं और तब से उनका कद अब काफी ऊंचा हो चुका है। इस स्थिति में अश्विन को सिखाना या उनके साथ ताल मिलाना गंभीर के लिए आसान नहीं होगा।

04 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के एक और एंग्री यंग मैन हैं रवींद्र जडेजा। वो भी गौतम गंभीर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और सीनियर खिलाड़ी हैं। एक ऑलराउंडर के रूप में उनके रिकॉर्ड्स सब कुछ कहते हैं। क्या गंभीर उन्हें अपने आदेशों का पालन करने के लिए तैयार कर सकेंगे।

05 / 05
Share

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शांत लेकिन समय-समय पर आक्रामक और बेबाक खिलाड़ी रहे हैं। वो भी गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया में खेल चुके हैं। विराट की तरह उनके रिकॉर्ड्स भी गंभीर से बेहतर नजर आते हैं, यहां भी विचारों में मतभेद की स्थिति बन सकती है।