ग्लेन मैक्सवेल की भविष्यवाणी, विराट कोहली नहीं ये भारतीय लगाएगा 40 टेस्ट शतक

Glenn Maxwell Prediction: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को खत्म किया। विराट कोहली के इस कमाल के बाद अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या विराट कोहली 40 टेस्ट शतक के आंकड़े तक पहुंच पाएंगे और अगर हां तो कब तक। इसी बीच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए विराट के अच्छे दोस्त रह चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उनकी भविष्यवाणी है कि विराट नहीं, बल्कि कोई और भारतीय है जो 40 टेस्ट शतक पूरे करेगा। वो किसकी बात कर रहे हैं, यहां जानेंगे।

01 / 07
Share

40 टेस्ट शतक का आंकड़ा

टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाना भी कोई आसान काम नहीं है जो विराट कोहली ने कर दिखाया है, लेकिन अब सबको 40 टेस्ट शतकों का इंतजार है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि विराट नहीं, बल्कि एक 22 साल का खिलाड़ी भारत के लिए 40 टेस्ट शतकों का कमाल करेगा।

02 / 07
Share

विराट कोहली का 30वां शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों का लंबा सूखा खत्म करते हुए बेहतरीन सेंचुरी लगाई। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली जो उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक साबित हुआ।

03 / 07
Share

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81वीं सेंचुरी

विराट कोहली के 30 टेस्ट शतक पूरे होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी प्रारूप मिलाकर) में उन्होंने 81 शतक पूरे कर लिए हैं। वो इस मामले में सिर्फ महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।

04 / 07
Share

किसने-किसने छुआ है 40 शतक का आंकड़ा

अब सवाल ये चर्चा में है कि क्या विराट कोहली 40 टेस्ट शतक बनाते हुए सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंचेंगे। अभी फिलहाल इस मामले में वो सात स्थान पीछे हैं। टेस्ट में 40 टेस्ट शतक का कमाल सिर्फ अब तक सचिन (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) ने किया है।

05 / 07
Share

ग्लेन मैक्सवेल ने की बड़ी भविष्यवाणी

इधर विराट ने 30वां टेस्ट शतक पूरा किया, उधर उनके दोस्त व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल से जब 40 टेस्ट शतक का सवाल हुआ तो उन्होंने विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी का नाम लेकर सबको चौंका दिया।

06 / 07
Share

यशस्वी बनाएंगे 40 टेस्ट शतक

ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उनका मानना है कि यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर में 40 से ज्यादा टेस्ट शतक बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी चेतावनी दी है।

07 / 07
Share

ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी मुश्किल

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बयान में ये भी कहा कि ये काफी डरावने होने वाला है अगर ऑस्ट्रेलिया अगले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल को रोकने में नाकाम रही। गौरतलब है कि यशस्वी ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार खेलते हुए 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।