ग्लेन मैक्सवेल की भविष्यवाणी, विराट कोहली नहीं ये भारतीय लगाएगा 40 टेस्ट शतक
Glenn Maxwell Prediction: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को खत्म किया। विराट कोहली के इस कमाल के बाद अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या विराट कोहली 40 टेस्ट शतक के आंकड़े तक पहुंच पाएंगे और अगर हां तो कब तक। इसी बीच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए विराट के अच्छे दोस्त रह चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उनकी भविष्यवाणी है कि विराट नहीं, बल्कि कोई और भारतीय है जो 40 टेस्ट शतक पूरे करेगा। वो किसकी बात कर रहे हैं, यहां जानेंगे।
40 टेस्ट शतक का आंकड़ा
टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाना भी कोई आसान काम नहीं है जो विराट कोहली ने कर दिखाया है, लेकिन अब सबको 40 टेस्ट शतकों का इंतजार है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि विराट नहीं, बल्कि एक 22 साल का खिलाड़ी भारत के लिए 40 टेस्ट शतकों का कमाल करेगा।
विराट कोहली का 30वां शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों का लंबा सूखा खत्म करते हुए बेहतरीन सेंचुरी लगाई। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली जो उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक साबित हुआ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81वीं सेंचुरी
विराट कोहली के 30 टेस्ट शतक पूरे होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी प्रारूप मिलाकर) में उन्होंने 81 शतक पूरे कर लिए हैं। वो इस मामले में सिर्फ महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
किसने-किसने छुआ है 40 शतक का आंकड़ा
अब सवाल ये चर्चा में है कि क्या विराट कोहली 40 टेस्ट शतक बनाते हुए सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंचेंगे। अभी फिलहाल इस मामले में वो सात स्थान पीछे हैं। टेस्ट में 40 टेस्ट शतक का कमाल सिर्फ अब तक सचिन (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) ने किया है।
ग्लेन मैक्सवेल ने की बड़ी भविष्यवाणी
इधर विराट ने 30वां टेस्ट शतक पूरा किया, उधर उनके दोस्त व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल से जब 40 टेस्ट शतक का सवाल हुआ तो उन्होंने विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी का नाम लेकर सबको चौंका दिया।
यशस्वी बनाएंगे 40 टेस्ट शतक
ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उनका मानना है कि यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर में 40 से ज्यादा टेस्ट शतक बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी चेतावनी दी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी मुश्किल
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बयान में ये भी कहा कि ये काफी डरावने होने वाला है अगर ऑस्ट्रेलिया अगले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल को रोकने में नाकाम रही। गौरतलब है कि यशस्वी ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार खेलते हुए 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
किसने बनाया था परमाणु बम, नाम सुनकर होश उड़ जाएंगे
Nov 28, 2024
LSG का ये खिलाड़ी कहर बरपा रहा है, IPL में पंत के 27 करोड़ पर भारी पड़ेगा
Dhanush-Aishwarya Divorce: 20 साल बाद रजनीकांत के दामाद-बेटी ने तोड़ फेंकी रिश्ते की डोर, अपने हाथों से रखी थी रिश्ते की नींव
IPL 2025 में KKR का कप्तान बनने की रेस हुई रोमांचक, ये 3 खिलाड़ी दावेदार
भारत का कौन सा राज्य चारों ओर पानी से घिरा है, आप भी नहीं जानते होंगे
IPL 2025 ऑक्शन की सबसे मजबूत अनसोल्ड प्लेइंग 11
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited