ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Worst IPL Batting Record: आईपीएल के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना आसान नहीं है। वहीं, इन्हीं में कुछ दिग्गज बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिनके बीच सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की रेस जारी है। कुछ ही दिन पहले इस रेस में एक बदलाव हुआ था और अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने सबको पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इस सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इस बार वो इस लिस्ट में अकेले टॉप पर हैं। गुजरात और पंजाब के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि मैक्सवेल शर्मिंदा हो गए।

शर्मिंदा हुए ग्लेन मैक्सवेल
01 / 07

शर्मिंदा हुए ग्लेन मैक्सवेल

कुछ ही समय पहले तक दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी पहेली साबित होने वाले ग्लेन मैक्सवेल इस समय खराब फॉर्म से जूझते दिख रहे हैं। आलम ये है कि उनके नाम आईपीएल और टी20 क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।

पंजाब किंग्स-गुजरात टाइटंस मैच
02 / 07

पंजाब किंग्स-गुजरात टाइटंस मैच

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में अहमदाबाद के ग्राउंड पर रनों की बारिश के बाद अंत में पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

पंजाब ने बनाया था बड़ा स्कोर
03 / 07

पंजाब ने बनाया था बड़ा स्कोर

पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 243 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंतिम क्षणों में वे चूक गए और सिर्फ 11 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की तरफ से नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले उनके नए कप्तान श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच रहे।

मैच जीता लेकिन मैक्सवेल शर्मिंदा
04 / 07

मैच जीता लेकिन मैक्सवेल शर्मिंदा

आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स को जीत तो मिली लेकिन उनके अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फिर भी शर्मिंदा हो गए। इसकी वजह बना एक ऐसा रिकॉर्ड जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम दर्ज कराना नहीं चाहेगे।

जीरो का नया किंग
05 / 07

जीरो का नया किंग

ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में बैटिंग पिच पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। माहौल रन बनाने का था और मैक्सवेल से काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन ये बल्लेबाज पहली ही गेंद पर स्पिनर साई किशोर को अपना विकेट दे बैठा और जीरो पर आउट होकर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए।

इन दो बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा
06 / 07

इन दो बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा

कुछ ही दिन पहले मुंबई इंडियंस के दिग्गज भारतीय ओपनर रोहित शर्मा जब चेन्नई के खिलाफ शून्य पर आउट हुए तो ऐसा उनके करियर में 18वीं बार हुआ और उन्हें इस मामले में मैक्सवेल और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली थी। तीनों बल्लेबाज 18 डक आउट के आंकड़े पर थे, लेकिन मैक्सवेल ने अब 19वीं बार शून्य पर आउट होकर रोहित और कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में 35 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

शून्य पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
07 / 07

शून्य पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में टॉप-5 खिलाड़ी हैं- ग्लेन मैक्सवेल (19 बार), रोहित शर्मा (18 बार), दिनेश कार्तिक (18 बार), पीयूष चावला (16 बार) और सुनील नरायन (16 बार)।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited