IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के ये 5 बडे़ खिलाड़ी

​Australia players released: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इसके रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया गया है। रिटेंशन रूल आते ही सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती है वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी भी हैं जिन्हें टीमों द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा। इसमें चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के भी प्लेयर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन से बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं।



01 / 05
Share

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर का दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था और बाद में वे टीम से ड्रॉप भी हो गए थे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स जैक फ्रेजर मैकगर्क को रिटेन कर वॉर्नर को रिलीज कर सकती है।

02 / 05
Share

मिचेल स्टार्क

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने पिछले सीजन केकेआर के लिए फाइनल और क्वालिफायर में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकि टूर्नामेंट उनका कुछ खास नहीं रहा था। केकेआर को मेगा ऑक्शन के लिए बजट चाहिए ऐसे में वे स्टार्क को रिलीज कर सकते हैं।

03 / 05
Share

मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी मैथ्यू वेड पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। वे देर से टीम से जुड़े थे और बाद में उन्हें मौका भी कम दिया गया ऐसे में गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज कर सकती है।

04 / 05
Share

ग्लेन मेक्सवेल

ग्लेन मेक्सवेल को आरसीबी रिलीज कर सकती है। मेक्सवेल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि आरसीबी शायद अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला ले ले।

05 / 05
Share

कैमरन ग्रीन

ग्रीन को आरसीबी ने 17 करोड़ रुपए में शामिल किया था लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं ऐसे में आरसीबी को मजबूरी में उन्हें रिलीज करना पड़ सकता है।