होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 सिक्सर किंग, लिस्ट में कितने भारतीय

Most Sixes In Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित मिनी वनडे विश्व कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है। भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 गेंदें बाकी रहते 4 विकेट से हराया। ये भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में उनका सातवां आईसीसी खिताब भी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया की 8 वनडे टीमों के कई स्टार बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए। हम यहां बात करेंगे उन 5 बल्लेबाजों की जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सिक्सर किंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सिक्सर किंग
01 / 06
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सिक्सर किंग

विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ वनडे टीमों के धुरंधर बल्लेबाजों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर शॉट्स लगाए और रन बनाए। आइए जानते हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।

पांचवें नंबर पर हारिस रऊफ पांचवें नंबर पर हारिस रऊफ
02 / 06
Share

पांचवें नंबर पर हारिस रऊफ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के हारिस राऊफ का नाम दर्ज है जिन्होंने दो मैचों में 2 छक्के लगाए। हालांकि उनकी मेजबान टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।

03 / 06
Share

चौथे स्थान पर तीन धुरंधर

इस टूर्नामेंट में सिक्सर किंग लिस्ट में चौथे पायदान पर तीन बल्लेबाज मौजूद हैं। इन तीनों ने 5-5 छक्के लगाए हैं। ये बल्लेबाज हैं दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, भारत के केएल राहुल और श्रेयस अय्यर।

04 / 06
Share

तीसरे पायदान पर भी 3 बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी तीन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 6 छक्के लगाए हैं। ये बल्लेबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस, भारत के हार्दिक पांड्या और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।

05 / 06
Share

दूसरे नंबर पर दो बल्लेबाज

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दो बल्लेबाज मौजूद हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 7-7 छक्के लगाए। ये बल्लेबाज हैं अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान और दक्षिण अफ्रीका के रासी वेन डर दुसेन।

06 / 06
Share

नंबर.1 पर भी दो बल्लेबाज

इस टॉप 5 सिक्सर लिस्ट में शीर्ष स्थान पर भी दो बल्लेबाजों का कब्जा है। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स जिन्होंने 5 पारियों में 8 छक्के लगाए। जबकि सबसे ऊपर मौजूद हैं अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई जिन्होंने 3 पारियों में 8 छक्के लगाए।