IPL 2025 में सुदर्शन फिर गरजे, 13 सालों में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Sai Sudharsan New Milestone: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में एक के बाद एक शानदार पारियां खेली हैं और पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर उनका बल्ला गरज उठा। इसके साथ ही साई सुदर्शन ने एक ऐसा कमाल किया है जो 13 सालों बाद हुआ है।

साई सुदर्शन का धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन नई रन मशीन बनकर उबरे हैं। हर अगले मैच में सुदर्शन का बल्ला ही गुजरात टाइटंस की नैय्या पार लगा रहा है। अब राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला जिसके बारे में आपको यहां बताएंगे।

गुजरात और राजस्थान का मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान की पारी ध्वस्त हुई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी देखते-देखते ध्वस्त होती चली गई। बीच में संजू सैमसन और रियान पराग ने कुछ कोशिश जरूर की, और इनके आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ और पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। गुजरात ने 58 रन से मैच जीत लिया।

सुदर्शन बने मैन ऑफ द मैच
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए फिर से साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

साई सुदर्शन ने बनाया गजब का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर सुदर्शन ने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी और पहले भारतीय बन गए जिन्होंने 30 पारियों के अंदर 1300 रन पूरे कर लिए हैं। ये रिकॉर्ड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने आईपीएल 2012 में बनाया था। अब 13 साल बाद वो कमाल हुआ है और पहली बार किसी भारतीय ने किया है।

आईपीएल 2025 में सुदर्शन की पारियां
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मैचों में जोरदार बैटिंग से सबका दिल जीता है। वो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ओपनर के रूप में सामने आ रहे हैं। अब तक इस सीजन में खेले 5 मैचों में उनकी पारियां इस प्रकार रही हैं- 74, 63, 49, 5 और 82 रन।

IPL 2025 में क्या है साई सुदर्शन की कीमत
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए दिसंबर में आयोजित हुई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले ही साई सुदर्शन को रिटेन कर लिया था। उनको 8 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन किया गया है। वो गुजरात टाइटंस की पहली खिताबी जीत में भी टीम का हिस्सा रहे थे।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

'आतंकी हमलों पर अलग-अलग रुख अपनाते हैं कुछ देश', क्वाड बैठक में जयशंकर बोले-भारत नहीं बदलता अपनी राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited