4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा

बेनेट यूनिवर्सिटी में खेले गए चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल 2025 के पहले दिन गुजरात का दबदबा रहा। आईपीए नेशनल पिकलबॉल के पहले दिन गुजरात की कई टीमों ने पहले स्थान पर फिनिश किया।

महिला टीम का रहा दबदबा
01 / 08

महिला टीम का रहा दबदबा

गुजरात की महिला टीम ने ओपन टीम इवेंट जीता, जिसमें पुंजी रावल, पुनर्वा शाह, अंशी शेठ और रक्षिका रवि शामिल रहीं।

गुजरात बना चैंपियन
02 / 08

गुजरात बना चैंपियन

गुजरात ने चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल 2025 के पहले दिन अपना दबदबा कायम रखा। राज्य के कई खिलाड़ी टॉप पर रहे। गुजरात ने अंडर-14 टीम इवेंट में भी बाजी मारी।

पश्चिम बंगाल की महिला टीम रही उप-विजेता
03 / 08

पश्चिम बंगाल की महिला टीम रही उप-विजेता

अग्निमित्रा भट्टाचार्य, अमृता मुखर्जी, दीप्ति श्रीवास्तव और डेनियल जोन्स वाली पश्चिम बंगाल की महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।

अंडर-14 में केरल बना उप-विजेता
04 / 08

अंडर-14 में केरल बना उप-विजेता

टीम केरल उपविजेताअंडर-14 इवेंट में केरल की टीम उपविजेता रही। केरल के जूनियर खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया दूसरे नंबर पर रही।

अंडर-16 चैंपियन बना गुजरात
05 / 08

अंडर-16 चैंपियन बना गुजरात

अंडर-16 इवेंट में गुजरात चैंपियन बना। गुजरात को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों में जीत सूद, विवान पटेल, कियान कॉन्ट्रैक्टर और कायन पटेल शामिल थे। दिल्ली और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

टीम इवेंट में राजस्थान की जीत
06 / 08

टीम इवेंट में राजस्थान की जीत

टीम इवेंट में राजस्थान ने जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर गुजरात रहा और तीसरे स्थान पर कर्नाटक ने फिनिश किया।

अंडर-14 में आयरा बनी चैंपियन
07 / 08

अंडर-14 में आयरा बनी चैंपियन

अंडर-14 सिंगल्स में आयरा खन्ना विजेता बनीं। इस कैटेगैरी में द्विया और द्वविजा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

अंडर-14 में आदित्य बने चैंपियन
08 / 08

अंडर-14 में आदित्य बने चैंपियन

अंडर-14 इवेंट में आदित्य चंद्रावत चैंपियन बने। पूर्वांश पटेल दूसरे स्थान पर रहे, जबकि आरिव राज खन्ना तीसरे स्थान पर रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited