IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Gujarat Titans IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलचस्प मैच खेला गया। आरसीबी को उसी के मैदान पर गुजरात की टीम ने करारी शिकस्त देते हुए करारा झटका दिया है। इस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पूरी तरह से बेंगलुरू की टीम पर हावी दिखे। इस जीत के साथ एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।

गुजरात का कमाल
01 / 07

गुजरात का कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हुए शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मैच में बेमिसाल जीत दर्ज की और एक पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया है। आपको इसके बारे में यहां विस्तार में बताते हैं।

बेंगलुरू बनाम गुजरात आईपीएल मैच
02 / 07

बेंगलुरू बनाम गुजरात आईपीएल मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान बेंगलुरू की टीम ने 8 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात का करारा जवाब
03 / 07

गुजरात का करारा जवाब

जवाब में उतरे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को शुरुआत में तो कप्तान गिल (14 रन) के रूप में जल्दी झटका लग गया, लेकिन साई सुदर्शन (49 रन) और फिर जोस बटलर (नाबाद 73 रन) ने अपनी टीम को 17.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर आठ विकेट से बड़ी जीत दिला दी।

चौथे नंबर पर पहुंची गुजरात
04 / 07

चौथे नंबर पर पहुंची गुजरात

इसी के साथ गुजरात टाइटंस टीम अब सीजन में खेले गए अपने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज करने के बाद अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जो शुरुआत से शीर्ष पर थी, अब तीसरे पायदान पर है।

गुजरात ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
05 / 07

गुजरात ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बेंगलुरू को उसी के घर में शिकस्त देने के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

सबसे जल्दी 30 जीत
06 / 07

सबसे जल्दी 30 जीत

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुजरात अब आईपीएल इतिहास में सबसे जल्दी 30 जीत अपने नाम करने वाली टीम बन गई है। उसने 48 मैचों में 30 मैच जीत लिए हैं।

राजस्थान ने 2011 में किया था कमाल
07 / 07

राजस्थान ने 2011 में किया था कमाल

राजस्थान रॉयल्स ने साल 2011 में अपनी 30 जीत पूरी की थी और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन उन्होंने ये कमाल 51 मैचों में किया था जबकि गुजरात ने सिर्फ 48 मैचों में तीस मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited