मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर

GT Batsman Injured Befor IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। अगले साल 14 मार्च से इसका आगाज होगा। सभी फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी के दौरान नए सिरे से अपनी टीमें भी तैयार कर ली हैं। लेकिन टूर्नामेंट से पहले जिस चीज का टीमों को सबसे बड़ा डर रहता है, उसका सिलसिला शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां इंग्लैंड के कैमरन ग्रीन आईपीएल 2025 से पहले चोटिल स्थिति में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि टूर्नामेंट से पहले वो ठीक हो जाएंगे। वहीं, अब एक और खबर गुजरात टाइटंस से आ रही है।

01 / 07
Share

खड़ी हो गई बड़ी मुसीबत

आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के मालिकों, खिलाड़ियों और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। टीम ने जिस खिलाड़ी को बड़े अरमानों के साथ रिटेन किया था, उसी की तरफ से ये खबर आ रही है।और पढ़ें

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 की उत्सुकता

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जितना बेसब्री से किसी भी विश्व कप का इंतजार करते हैं, उतना ही इंतजार वो हर साल आईपीएल को लेकर भी करते हैं। टूर्नामेंट की तारीखें सामने आने के बाद ये उत्सुकता और बढ़ चुकी हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

सभी टीमें नए सिरे से तैयार

आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के बाद सभी टीमें नए सिरे से तैयार हो चुकी हैं। अब आपको टीमों में चुनिंदा खिलाड़ी ही पुराने नजर आएंगे, बाकी अधिकतार खिलाड़ियों की टीमों में बदलाव हो चुका है।और पढ़ें

04 / 07
Share

अब चोटों का डर सताने लगा

टूर्नामेंट शुरू होने में तकरीबन 3 महीने का समय बाकी है और नीलामी से लेकर आईपीएल शुरू होने तक का ही वो समय होता है जब टीमों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। दरअसल, सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और ऐसे में गंभीर चोट लगने का डर मंडराता रहता है।और पढ़ें

05 / 07
Share

गुजरात टाइटंस को लगा झटका

इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर आई है क्योंकि पिछले सीजन में उनके सबसे सफल बल्लेबाज साई सुदर्शन चोटिल हो गए हैं और वो सर्जरी कराने जा रहे हैं। सुदर्शन ने कहा तो है कि वो जल्द वापसी करेंगे, लेकिन देखना ये होगा कि क्या वाकई वो आईपीएल के लिए तैयार हो सकेंगे।और पढ़ें

06 / 07
Share

लंदन में होगी सर्जरी

साई सुदर्शन की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी होने वाली है। सुदर्शन को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ 50 लाख रुपये में रिटेन कर लिया था।और पढ़ें

07 / 07
Share

पिछली बार ऐसे थे आंकड़े

आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेशक प्रभावित नहीं कर सका लेकिन साई सुदर्शन छाए रहे थे। उन्होंने 12 पारियों में 141.28 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बना डाले थे।और पढ़ें