IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम तैयार, ऐसी होगी सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Gujarat Titans (GT) IPL 2025 Playing XI: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है और सभी 10 टीमें नए तेवर और रंग-रूप के साथ तैयार हो चुकी हैं। गुजरात टाइंटस की बात करें तो उन्होंने आईपीएल नीलामी से पहले 5 खिलाड़ी रिटेन किए थे और नीलामी के दौरान उन्होंने 18 खिलाड़ी खरीदे। अब उनके पास 23 खिलाड़ी हो चुके हैं। हम यहां आपको बताएंगे कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की कप्तानी में किस मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।
गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 में प्लेइंग XI
एक बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस ने नीलामी में जमकर खिलाड़ी खरीदे और 23 खिलाड़ियों की नई टीम तैयार कर ली है जिसमें सिर्फ पांच पुराने खिलाड़ी हैं जिनको उन्होंने रिटेन किया था। आइए जानते हैं कि अब सीजन 18 में उनकी बेस्ट प्लेइंग 11 कैसी होगी।
दो शानदार ओपनर्स
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में दो शानदार ओपनर्स के साथ मैदान पर उतरने वाली है। एक होंगे उनके कप्तान शुभमन गिल जिनको उन्होंने रिटेन किया था। वहीं दूसरे होंगे इंग्लैंड के जोस बटलर जिनको नीलामी में 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा गया।
तीसरे और चौथे नंबर पर कौन
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे युवा धुरंधर बल्लेबाज बी साई सुदर्शन जिनको गुजरात ने रिटेन किया था। वहीं चौथे स्थान पर बैटिंग करते नजर आएंगे न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स जो एक तेज तर्रार बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन स्पिनर भी हैं।
पांचवें और छठे नंबर के बल्लेबाज
गुजरात के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने शाहरुख खान आ सकते हैं जिनको रिटेन किया गया था जबकि छठे स्थान पर ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पिच पर उतर सकते हैं।
सातवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर
सातवें नंबर पर बैटिंग करने आएंगे भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर जिनको गुजरात ने नीलामी में 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। वो टीम के बैटिंग लाइन-अप के साथ-साथ टीम के प्रमुख स्पिनरों में भी एक होंगे।
टीम का तुरुप का इक्का
टीम के तुरुप का इक्का एक बार फिर होंगे उनके अफगानी क्रिकेटर राशिद खान। अफगानिस्तान के राशिद खान को गुजरात ने अपने कप्तान से भी ज्यादा कीमत (18 करोड़) में रिटेन किया है। उनकी शानदार स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी भी टीम के काम आएगी।
तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज
इस प्लेइंग-11 में जिन तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता मिलेगी वो तीनों ही नीलामी में खरीदे गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (10.75 करोड़), भारत के प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़) और भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज जिनको 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा गया है।
दिमाग का दही करने वाले सवाल, दम है तो ट्राई करें
Nov 26, 2024
वेट लॉस के लिए Rishabh Pant से सीखें ये 5 आदतें, कम मेहनत में तेजी से कम होगा बैली फैट, पिचकेगा ढोलक जैसा पेट
इस मूलांक वालों से कभी नहीं लेना पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
अमीर लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखते हैं ये खास चीजें
पति की किस्मत चमका देती हैं ऐसी लड़कियां, मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप
Diljit Dosanjh इन नक्षत्र के हैं जातक, दुनिया में खूब नाम कमाते हैं ऐसे लोग
Aaj Ka Rashifal 27 November 2024: आज के दिन इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, रुके हुए सारे काम होंगे पूरे
27 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए एकादशी व्रत का पारण समय, राहुकाल समय और अन्य शुभ-अशुभ मुहूर्त
Utpanna Ekadashi Parana Time 2024: आज उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण कितने बजे है, जानिए व्रत खोलने की विधि क्या है
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited