इन अफगानी शेरों के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने

​Afghanistan team heroes: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के आठवें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 21 रनों से मात दे दी है। ये उनकी सुपर 8 में पहली जीत है और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी है। अफगानिस्तान के लिए ये जीत काफी बड़ी है और इसमें टीम की गेंदबाजी का खास योगदान रहा है। अफगानिस्तान ने इसी के साथ 2023 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। अफगानिस्तान को जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। जिसमें गुलबदीन नैब ने तो कंगारुओं के जबड़े से जीत छीन ली। आइए जानते हैं अफगानिस्तान की विशाल जीत के 5 हीरो।


गुलबदीन नैब
01 / 05

गुलबदीन नैब

​अफगानिस्तान की जीत के सबसे बड़े हीरो गुलबदीन नैब रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली। 8वें बॉलर के रुप में आए गुलबदीन ने पहले स्टोइनिस का विकेट झटका और बाद में एक समय जब लग रहा था कि वे मैच राशिद खान की टीम के जबड़े से छीन जाएगा तब गुलबदिन नैब ने अचानक 15वें ओवर में मेक्सवेल का विकेट लेकर मैच पटल दिया। गुलबदीन नैब ने 4 ओवर में केवल 18 रन दिए और 4 बड़े विकेट लिए।​और पढ़ें

नवीन उल हक
02 / 05

नवीन उल हक

​नवीन उल हक ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट लिया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद भी वे नहीं रुके और टीम को 2 और सफलता दिलाई।​

रहमानुल्लाह गुरबाज
03 / 05

रहमानुल्लाह गुरबाज

​रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक काफी मुश्किल विकेट पर अपना संयम नहीं खोया और अर्धशतकीय पारी खेलकर अफगानिस्तान को इस स्कोर तक ले जाने में खास भूमिका निभाई।​

इब्राहिम जादरान
04 / 05

इब्राहिम जादरान

​इब्राहिम जादरान ने गुरबाज का शुरुआत से अच्छा साथ निभाया और शतकीय साझेदारी की। जादरान लगातार स्ट्राइक रोटेट कर कंगारुओं पर प्रेशर बना रहे थे।​

राशिद खान
05 / 05

राशिद खान

राशिद खान भले ही गेंद से केवल एक विकेट ले पाए हो लेकिन उनकी कप्तानी काफी शानदार रही। राशिद ने जिस तरह से गुलबदीन का उपयोग किया उसकी हर तरफ जमकर सराहना हो रही है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited