क्रिकेट इतिहास में 29 साल बाद हुआ ये कमाल, इंग्लैंड के एटकिंसन ने रचा नया इतिहास
Gus Atkinson Record: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपने करियर के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसा कमाल किया जो नजारा इंग्लैंड क्रिकेट में 29 साल बाद देखने को मिला।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उनकी पूरी टीम पहली पारी में 41.4 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम का जो हाल हुआ उसका पूरा श्रेय इंग्लैंड के एक गेंदबाज को गया जो अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरा था। ये खिलाड़ी हैं गस एटकिंसन जिन्होंने अकेले दम पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हैरान-परेशान करते हुए तकरीबन 29 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी पर आकर खड़े हो गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।और पढ़ें
एटकिंसन का 'सत्ता'
वेस्टइंडीज की टीम 121 रन पर सिमटी और उनके जो 10 विकेट गिरे, उसमें अकेले गस एटकिंसन ने 7 विकेट चटकाए। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान पर करियर के पहले ही मैच में इतनी बड़ी उपलब्धि की अब हर ओर चर्चा है।
ऐसे रहे आंकड़े
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 12 ओवर में कुल 45 रन लुटाते हुए 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर भी किए।
29 साल पुराना रिकॉर्ड
गस एटकिंसन ने 7/45 के इन ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ उन्होंने पूर्व इंग्लिश गेंदबाज डॉमिनिक कॉर्क के 29 साल पुराने रिकॉर्ड की याद दिला दी। दरअसल अपने डेब्यू मैच में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ। साल 1995 में डॉमिनिक कॉर्क ने अपने डेब्यू पर एक पारी में 43 रन देकर 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। एटकिंसन बराबरी से सिर्फ 2 रन से चूक गए लेकिन दूसरे नंबर पर आ गए।और पढ़ें
कौन हैं गस एटकिंसन?
इंग्लैंड के चेल्सी में 19 जनवरी 1998 में जन्मे 26 वर्षीय गस एटकिंसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनका कद 6 फीट 2 इंच है। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जबकि 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।और पढ़ें
एंडरसन का विदाई मैच
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज लॉर्ड्स टेस्ट मैच इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के स्वर्णिम करियर का आखिरी टेस्ट मैच है। टेस्ट क्रिकेट में 701 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे सफल फास्ट बॉलर हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited