क्रिकेट इतिहास में 29 साल बाद हुआ ये कमाल, इंग्लैंड के एटकिंसन ने रचा नया इतिहास
Gus Atkinson Record: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपने करियर के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसा कमाल किया जो नजारा इंग्लैंड क्रिकेट में 29 साल बाद देखने को मिला।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ और मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उनकी पूरी टीम पहली पारी में 41.4 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम का जो हाल हुआ उसका पूरा श्रेय इंग्लैंड के एक गेंदबाज को गया जो अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरा था। ये खिलाड़ी हैं गस एटकिंसन जिन्होंने अकेले दम पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हैरान-परेशान करते हुए तकरीबन 29 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी पर आकर खड़े हो गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।
एटकिंसन का 'सत्ता'
वेस्टइंडीज की टीम 121 रन पर सिमटी और उनके जो 10 विकेट गिरे, उसमें अकेले गस एटकिंसन ने 7 विकेट चटकाए। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान पर करियर के पहले ही मैच में इतनी बड़ी उपलब्धि की अब हर ओर चर्चा है।
ऐसे रहे आंकड़े
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 12 ओवर में कुल 45 रन लुटाते हुए 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर भी किए।
29 साल पुराना रिकॉर्ड
गस एटकिंसन ने 7/45 के इन ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ उन्होंने पूर्व इंग्लिश गेंदबाज डॉमिनिक कॉर्क के 29 साल पुराने रिकॉर्ड की याद दिला दी। दरअसल अपने डेब्यू मैच में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ। साल 1995 में डॉमिनिक कॉर्क ने अपने डेब्यू पर एक पारी में 43 रन देकर 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। एटकिंसन बराबरी से सिर्फ 2 रन से चूक गए लेकिन दूसरे नंबर पर आ गए।
कौन हैं गस एटकिंसन?
इंग्लैंड के चेल्सी में 19 जनवरी 1998 में जन्मे 26 वर्षीय गस एटकिंसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनका कद 6 फीट 2 इंच है। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जबकि 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।
एंडरसन का विदाई मैच
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज लॉर्ड्स टेस्ट मैच इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के स्वर्णिम करियर का आखिरी टेस्ट मैच है। टेस्ट क्रिकेट में 701 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे सफल फास्ट बॉलर हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited