लॉर्ड्स को मिला 26 साल का नया प्रिंस, 60 दिन में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम के 26 वर्षीय ऑलराउंडर गस एटकिंसन ने इतिहास रच दिया है। एटकिंसन ने करियर के पांचवें और लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स के उन पन्नों में दर्ज करा लिया जिसमें दुनिया के गई बड़े दिग्गज पूरा कर ऐसा कर पाने में नाकाम रहे। सालों क्रिकेट खेलने के बाद भी उनकी हसरत अधूरी रह गई। वहीं 26 साल के गस एटकिंसन ने महज 60 दिन लंबे टेस्ट करियर में लॉर्ड्स के तीन अलग-अलग ऑनर बोर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया।

लॉर्ड्स में जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक
01 / 05

लॉर्ड्स में जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक

श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में गस एटकिंसन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। एटकिंसन ने 103 गेंद में 11 चौके और चार छक्के की मदद से अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वो अंत में 118(115) रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही लॉर्ड्स के ऑनरबोर्ड में उनका नाम शतकवीर के रूप में दर्ज हो गया।और पढ़ें

लॉर्ड्स में किया था शानदार डेब्यू
02 / 05

लॉर्ड्स में किया था शानदार डेब्यू

10 जुलाई, 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गस एटकिंसन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में एटकिंसन खाता खोलने में नाकाम रहे थे। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कहर बरपाते हुए 45 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और बॉलर्स ऑनर बोर्ड में अपने दर्ज करा लिया।

डेब्यू टेस्ट में चटकाए 12 विकेट
03 / 05

डेब्यू टेस्ट में चटकाए 12 विकेट

डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में भी एटकिंसन ने 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए और दूसरी बार बॉलर्स ऑनर बोर्ड में अपना लिया। एटकिंसन ने मैच में 106 रन देकर कुल 12 विकेट अपने नाम किए और तीसरी बार ऑनर बोर्ड में नाम दर्ज करा लिया।

श्रीलंका के खिलाफ बने टीम के संकटमोचक
04 / 05

श्रीलंका के खिलाफ बने टीम के संकटमोचक

श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में गस एटकिंसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया और अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए 427 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। 216 के स्कोर पर इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए थे।

ऐसा रहा है अबतक करियर
05 / 05

ऐसा रहा है अबतक करियर

एटकिंसन अबतक खेले 5 टेस्ट की 6 पारियों में 36.40 के औसत से 182 रन बनाने के अलावा 5 मैच की 9 पारी में गेंदबाजी करते हुए 19.74 के औसत से 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दो बार वो पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited