किंग कोहली के लिए आज का दिन स्पेशल, जानिए उनके पांच विराट रिकॉर्ड

Virat Kohli Today Special Day: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। किंग कोहली आज 36 साल के हो गए। इस खास मौके पर फैंस उनको जमकर बधाई दे रहे हैं। पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वे अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इस खास मौके पर कोहली के पांच विराट रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

सबसे ज्यादा शतक
01 / 05

सबसे ज्यादा शतक

फैंस सोच रहे थे कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों (49) का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा। हालांकि, कोहली ने पिछले साल सफेद गेंद के फॉर्मेट में 50 शतक पूरे किए।

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
02 / 05

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैचों में में कप्तानी की है और 40 मैचों में जीत दर्ज की हैं। दुनिया के सिर्फ तीन कप्तानों ने सबसे लंबे फॉर्मेट के 147 साल के इतिहास में उनसे ज्यादा मैच जीते हैं।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
03 / 05

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली एक ही टीम (श्रीलंका) के खिलाफ 10 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक भी लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

सर्वाधिक बार 600 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
04 / 05

सर्वाधिक बार 600+ रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में तीन या उससे ज्यादा बार 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। डॉन ब्रैडमैन (6) ने ही भारत के कोहली ज्यादा बार यह उपलब्धि हासिल की है।

236
05 / 05

236

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited