पाकिस्तानी पत्रकार कर रहा था धोनी का अपमान, हरभजन सिंह ने कर दी बोलती बंद

Harbhajan Singh lashes out At Pakistan Journalist: पाकिस्तान के एक काफी चर्चित खेल पत्रकार जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उन्होंने अपने एक सवाल के जरिए पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का अपमान करने की कोशिश की। इस पर हरभजन सिंह भड़क गए और एक जवाब से बोलती बंद कर दी।

01 / 05
Share

भज्जी ने पाक पत्रकार को आड़े हाथ लिया

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत खराब है लेकिन उनके पत्रकार अब भी अपने खिलाड़ियों के गुणगान करने में जुटे हैं। एक ऐसे ही पत्रकार ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिस पर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह गुस्सा हो गए।

02 / 05
Share

पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा था ये सवाल

पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने सोशल मीडिया पर एक सवाल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फैंस से वोट करने को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान में कौन बेहतर है। इस सवाल के आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

03 / 05
Share

हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने फरीद खान को करारा जवाब देते हुए सबसे पहले लिखा- आजकल क्या फूंक रहे हो भाई, ये कैसे बकवास सवाल पूछा है। इसके बाद भी भज्जी रुके नहीं और आगे इस पत्रकार की और क्लास लगाई।

04 / 05
Share

धोनी आज भी नंबर.1 है भाई

भज्जी ने अपने इस जवाब में आगे लिखा- धोनी बहुत आगे है रिजवान से। अगर रिजवान से पूछोगे तो वो भी इमानदारी से जवाब देगा। मुझे रिजवान पसंद है, अच्छा खेलता है, लेकिन ये तुलना गलत है। धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर.1 है। विकेट के पीछे उससे बेहतर कोई नहीं है।

05 / 05
Share

कौन हैं फरीद खान?

पाकिस्तान के फरीद खान सोशल मीडिया साइट X (पूर्व ट्विटर) पर काफी चर्चित रहने वाले खेल पत्रकार हैं। वो विराट कोहली के बहुत बड़े फैन भी हैं और उनके अकाउंट को भारतीय क्रिकेट फैंस से काफी फायदा भी होता है।