हरभजन सिंह की नजर में ये हैं दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाज, एक भारतीय भी शामिल

Top Three Batters in World: दिग्गजों का मुकाबला अब पूरी तरह अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World championship of legends 2024) का शनिवार (13 जुलाई 2024) को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होगा। इस लीग में युवराज सिंह, सुरेश रैना हरभजन सिंह के अलावा अन्य देशों के दिग्गज खेल रहे हैं। इस बीच, इंडिया चैम्पियंस टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाजों के नाम को लेकर खुलासा किया। उनके इस लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल है।

01 / 06
Share

खिताबी मुकाबले में पहुंची टीम इंडिया

इंडिया चैम्पियंस टीम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। इस मुकाबले में टीम का सामना पाकिस्तान से होगा।

02 / 06
Share

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ हिसाब बराबर

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में इंडिया चैम्पियंस ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर हिसाब चुकता किया। लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

03 / 06
Share

हरभन ने बताया-कौन हैं बेस्ट बल्लेबाज

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हरभजन सिंह से दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाजों का नाम पूछा गया तो उन्होंने दिग्गजों के नाम का खुलासा किया। उनकी लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल हैं।

04 / 06
Share

सचिन तेंदुलकर

हरभजन सिंह की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं। सचिन ने तीनों फॉर्मेट में 664 मैचों में कुल 34357 रन बनाए हैं।

05 / 06
Share

ब्रायन लारा

हरभजन सिंह की लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 430 मैचों में 22358 रन बनाए हैं।

06 / 06
Share

जैक्स कैलिस

हरभजन सिंह की लिस्ट में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस का है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 520 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 25534 रन बनाए हैं।