बुमराह नहीं होता तो 5-0 से हारते, भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। इस सीरीज में 32 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। क्या बुमराह नहीं होते तो भारत को और बड़ी हार मिलती। पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने जस्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

01 / 06
Share

बुमराह की कप्तानी में जीत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को एकमात्र जीत पर्थ में मिली। यह जीत उसे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिली। इस मुकाबले को भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। 0-1 से पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम किया।

02 / 06
Share

बुमराह ने बचाई लाज

यह दौरा जसप्रीत बुमराह और भारतीय फैंस के लिए हार के बावजूद यादगार हो गया। इस सीरीज में उन्होंने 20 से कम की औसत से 32 विकेट चटकाए जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक सीजन में लिया गया सर्वाधिक विकेट है।

03 / 06
Share

हरभजन सिंह का दावा

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि यदि यह गेंदबाज इस दौरे पर न होता तो टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ता।

04 / 06
Share

5-0 से हारता भारत

हरभजन सिंह ने कहा अगर जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर नहीं होता तो सीरीज का परिणाम कुछ और होता और भारत को 4-0 से या फिर 5-0 से हार का सामना करना पड़ता।

05 / 06
Share

दो टेस्ट में की कप्तानी

इतना ही नहीं गेंदबाजी के साथ उन्होंने 5 में से दो मैच में कप्तानी भी की। सिडनी टेस्ट का परिणाम भी भारत के पक्ष में हो सकता था अगर चोट के कारण दूसरी पारी में वह बाहर नहीं जाते।

06 / 06
Share

हरभजन की बराबरी की

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरे पर 32 विकेट लेकर हरभजन सिंह के एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने की भी बराबरी कर ली। भज्जी ने 2000-01 में इसी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे।