बुमराह नहीं होता तो 5-0 से हारते, भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। इस सीरीज में 32 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। क्या बुमराह नहीं होते तो भारत को और बड़ी हार मिलती। पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने जस्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बुमराह की कप्तानी में जीत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को एकमात्र जीत पर्थ में मिली। यह जीत उसे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मिली। इस मुकाबले को भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। 0-1 से पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम किया।
बुमराह ने बचाई लाज
यह दौरा जसप्रीत बुमराह और भारतीय फैंस के लिए हार के बावजूद यादगार हो गया। इस सीरीज में उन्होंने 20 से कम की औसत से 32 विकेट चटकाए जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक सीजन में लिया गया सर्वाधिक विकेट है।
हरभजन सिंह का दावा
हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि यदि यह गेंदबाज इस दौरे पर न होता तो टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ता।
5-0 से हारता भारत
हरभजन सिंह ने कहा अगर जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर नहीं होता तो सीरीज का परिणाम कुछ और होता और भारत को 4-0 से या फिर 5-0 से हार का सामना करना पड़ता।
दो टेस्ट में की कप्तानी
इतना ही नहीं गेंदबाजी के साथ उन्होंने 5 में से दो मैच में कप्तानी भी की। सिडनी टेस्ट का परिणाम भी भारत के पक्ष में हो सकता था अगर चोट के कारण दूसरी पारी में वह बाहर नहीं जाते।
हरभजन की बराबरी की
जसप्रीत बुमराह ने इस दौरे पर 32 विकेट लेकर हरभजन सिंह के एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने की भी बराबरी कर ली। भज्जी ने 2000-01 में इसी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे।
किस महीने में उगाएं कौन सी सब्जी, देखें जनवरी से लेकर दिसंबर तक की लिस्ट
उसने हासिल क्या किया है, हार के बाद गंभीर के इस पुराने बयान पर बरस पड़े फैंस
गौरी खान की कोख से नहीं जन्मे हैं अबराम खान, शाहरुख खान ने तीसरी बात पिता बनने के लिए उठाया था ये कदम
Anupamaa 7 MAHA Twist: परिवार के आगे आध्या के लिए प्यार कबूलेगा प्रेम, माही की खातिर अपने खून को करेगी बेघर
Dhanshree Verma Divorce Memes:अभी हुआ भी नहीं धनश्री और चहल का तलाक, पहले ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स का बाढ़, हंसा-हंसाकर कर देंगे पेटदर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited