हरभजन सिंह की नजर में ये हैं दुनिया के तीन बेस्ट विकेटकीपर

Top 3 wicketkeepers in The World: इंडिया चैम्पियंस टीम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस दौरान इंडिया चैम्पियंस के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने दुनिया के तीन बेस्ट विकेटकीपर का नाम बताया। उनके इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर के साथ दो अन्य देशों के स्टार विकेटकीपर भी शामिल किया। आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह की नजर में कौन हैं दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर।

पाकिस्तान को हराकर जीता था खिताब
01 / 06

पाकिस्तान को हराकर जीता था खिताब

इंडिया चैम्पियंस टीम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकट से हराया था। इसी जीत के साथ युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था।

भारत के टॉप विकेटटेकर थे हरभजन
02 / 06

भारत के टॉप विकेटटेकर थे हरभजन

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैम्पियंस के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी। उन्होंने 7 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए। वे इंडिया चैम्पियंस के टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल 5वें नंबर पर रहे थे।

हरभजन की नजर में ये हैं बेस्ट विकेटकीपर
03 / 06

हरभजन की नजर में ये हैं बेस्ट विकेटकीपर

स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा के इंस्टाग्राम पर लिए गए इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह ने दुनिया के तीन बेस्ट विकेटकीपर को चुना। इस लिस्ट में एक भारतीय विकेटकीपर भी शामिल है।

नंबर-1 विकेटकीपर
04 / 06

नंबर-1 विकेटकीपर

हरभजन सिंह के बेस्ट विकेटकीपर की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम है। उन्होंने 538 मैचों में कुल 634 कैच लपके हैं और 195 स्टंप किए हैं।

नंबर-2 विकेटकीपर
05 / 06

नंबर-2 विकेटकीपर

हरभजन की बेस्ट विकेटकीपर की लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा का है। उन्होंने 15 साल के करियर में कुल 594 मैचों में 609 कैच लिए हैं और 139 स्टंप किंए हैं।

नंबर-3 विकेटकीपर
06 / 06

नंबर-3 विकेटकीपर

हरभजन सिंह की बेस्ट विकेटकीपर की लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट का है। उन्होंने 14 साल के करियर में कुल 422 कैच और 29 स्टंप किए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited