IPL में मैच के बीच थप्पड़ से गूंजा मैदान, दो भारतीयों के बीच हुई थी तकरार

IPL Biggest Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है। इस टूर्नामेंट को 17 साल हो गए हैं और अब सारी टीमें 18वें सीजन की तैयारियों में जुटी है। आईपीएल में जहां फैंस का चौकों-छक्कों और रोमांचक मैचों से मनोरंजन होता है। वहीं इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी पल देखने को मिले हैं जिसे देखकर इस लीग की इमेज पर असर पड़ा है। आइए जानते हैं आईपीएल के सबसे बड़े विवाद के बारे में।


01 / 05
Share

आईपीएल में हुए कई बड़े विवाद

आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर साल 75 से ज्यादा मैच होते है और इसमें कई बड़े खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हैं। ऐसे में ये लीग कॉट्रोवर्सी से बची नहीं है और कई बार ऐसे लम्हे देखने को मिले है जिससे इसकी सक्सेस पर भी असर पड़ा है।

02 / 05
Share

आईपीएल का सबसे बड़ा विवाद

आईपीएल का सबसे बड़ा विवाद इसके पहले सीजन में ही देखने को मिल गया था। जब हरभजन सिंह ने बीच मैदान पर ही श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। उस समय हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे। उस वक़्त घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

03 / 05
Share

हरभजन ने बताई थी वजह

एक इंटरव्यू में भज्जी ने थप्पड़ जड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि श्रीसंत ने बहुत नौटंकी कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया था। लेकिन श्रीसंत ने ऐसे रोना शुरू कर दिया था जैसे मैंने बहुत तेज़ मार दिया हो, लेकिन ऐसा नहीं था।

04 / 05
Share

हरभजन पर लगा था जुर्माना

इस घटना के बाद हरभजन सिंह पर सख्त एक्शन लिया गया था। उन पर 11 मैचों के लिए बैन लग गया था। वहीं मैच फीस भी काटी गई थी।

05 / 05
Share

बाद में हो गई दोस्ती

हरभजन सिंह ने बाद में श्रीसंत से माफी मांग ली थी और श्रीसंत ने भी उन्हें माफ कर दिया था। इसके बाद दोनों अब अच्छे दोस्त हैं और साथ में घुमते भी रहते हैं।