हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल, लोग समझ नहीं पा रहे किसको किया है टारगेट
Harbhajan Singh Viral Post: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। चाहे वो उनके खेलने के दिनों में मैदान पर उनकी आक्रमकता हो या फिर अब कमेंट्री के दौरान उनके बेबाक तेवर। हर जगह वो खुलकर बोलते रहे हैं। हालांकि हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जो है तो काफी तीखे तेवर वाला संदेश लेकिन फैंस भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उनका निशाना किस पर है।
चर्चा में रहते ही हैं हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट के उन चेहरों में से हैं जो हमेशा से किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा या विवादों में रहे हैं। कभी अच्छी चीजों के लिए तो कभी अनचाही चीजों के लिए भी।
सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
टर्बनेटर और भज्जी के नाम से मशहूर इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने हाल में सोशल मीडिया साइट X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा। ये पोस्ट कहीं ना कहीं किसी पर निशाना साधते हुए लिखा गया था लेकिन कोई भी नहीं समझ पा रहा कि आखिर किसके लिए पोस्ट लिखा गया है।
ये था भज्जी का वो पोस्ट
हरभजन सिंह ने अपने इस वायरल पोस्ट में लिखा है- कुछ चीटियां आजकल मधुमक्खियों को सिखा रही हैं कि शहद कैसे बनाया जाता है। इस संदेश के आखिर में उन्होंने डार्ट पर निशाना लगाने वाला एक इमोजी भी लगाया है।
किस पर है भज्जी का निशाना
भज्जी के इस पोस्ट के बाद लोग अपने कमेंट्स में लिखने भी लगे कि आखिर ये किस पर निशाना साधा गया है, आखिर हरभजन किस बात को लेकर गुस्सा हैं। कुछ ने इसको मौजूदा टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से जोड़ने की बात कही तो कुछ ने भज्जी से खुलासे की मांग कर डाली।
हाल में धोनी पर दिया था बयान
हरभजन सिंह ने कुछ ही दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार के बाद धोनी इतना गुस्सा थे कि उन्होंने वहां लगी एक स्क्रीन को मुक्का मारकर तोड़ दिया था।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited