हरभजन ने बताया ट्रेविस हेड को रोकने का उपाय

IND vs AUS: ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुक हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह 409 रन बना चुके हैं। ऐसे में हरभजन सिंह ने उन्हें रोकने का उपाय बताया है।

400 से ज्यादा रन
01 / 05

400 से ज्यादा रन

अभी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 3 टेस्ट मैच ही हुए हैं और हेड 409 रन बना चुके हैं। उन्होंने ये रन 80 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं जिसने इस दौरे पर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

3 मैच में दो शतक
02 / 05

3 मैच में दो शतक

ट्रेविस हेड 3 मैच में दो शतकीय पारी खेल चुके हैं। एडिलेड में उन्होंने 140 और ब्रिसबेन में 152 रन की पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों के सामने डंटे रहे। दोनों ही मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हेड
03 / 05

गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हेड

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को तो आउट कर लेते हैं लेकिन हेड अब भी उनके लिए चुनौती बने हुए हैं। वह न केवल रन बनाते हैं बल्कि तेजी से रन बनाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ देते हैं।

भज्जी ने बताया उपाय
04 / 05

भज्जी ने बताया उपाय

ऐसे में मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने उन्हें रोकने का उपाय बताया है जो टीम इंडिया के लिए रामबाण साबित हो सकता है।

क्या है वह उपाय
05 / 05

क्या है वह उपाय

हरभजन ने कहा कि हेड एक ही तरफ रन बना रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों को उन्हें स्टेट लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आपको 10-12 ओवर तक करना होगा। उन्होंने कहा कि उसके रन रोक लो वह आउट हो जाएगा। रन बनते रहेंगे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited