हरभजन ने बताया ट्रेविस हेड को रोकने का उपाय

IND vs AUS: ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुक हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह 409 रन बना चुके हैं। ऐसे में हरभजन सिंह ने उन्हें रोकने का उपाय बताया है।

01 / 05
Share

400 से ज्यादा रन

अभी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 3 टेस्ट मैच ही हुए हैं और हेड 409 रन बना चुके हैं। उन्होंने ये रन 80 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं जिसने इस दौरे पर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। और पढ़ें

02 / 05
Share

3 मैच में दो शतक

ट्रेविस हेड 3 मैच में दो शतकीय पारी खेल चुके हैं। एडिलेड में उन्होंने 140 और ब्रिसबेन में 152 रन की पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों के सामने डंटे रहे। दोनों ही मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। और पढ़ें

03 / 05
Share

गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हेड

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को तो आउट कर लेते हैं लेकिन हेड अब भी उनके लिए चुनौती बने हुए हैं। वह न केवल रन बनाते हैं बल्कि तेजी से रन बनाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ देते हैं। और पढ़ें

04 / 05
Share

भज्जी ने बताया उपाय

ऐसे में मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने उन्हें रोकने का उपाय बताया है जो टीम इंडिया के लिए रामबाण साबित हो सकता है। और पढ़ें

05 / 05
Share

क्या है वह उपाय

हरभजन ने कहा कि हेड एक ही तरफ रन बना रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों को उन्हें स्टेट लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आपको 10-12 ओवर तक करना होगा। उन्होंने कहा कि उसके रन रोक लो वह आउट हो जाएगा। रन बनते रहेंगे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।और पढ़ें