हार्दिक पांड्या के लिए गेमचेंजर साबित हुआ 2024 का साल, गेंद और बल्ले से ऐसा रहा प्रदर्शन

​Hardik Pandya performance in 2024: दिसंबर का महीना अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और ये साल अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ये साल भारतीय टीम के लिए टी20 में खास तौर पर खास रहा और टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीत लिया। इस फॉर्मेंट में भारत ने कई मैच खेले जिसमें भारत की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने दमदार वापसी करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से रन बनाए।


चोट में गुजरे शुरुआती महीने
01 / 05

चोट में गुजरे शुरुआती महीने

हार्दिक पांड्या की 2024 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। वे 2023 वर्ल्ड कप में लगी चोट से ठीक नहीं हो पाए थे ऐसे में उन्होंने भारत के लिए पहला टी20 मैच सीधे जून में खेला।

टी20 वर्ल्ड कप के हीरो
02 / 05

टी20 वर्ल्ड कप के हीरो

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का प्रदर्शन गेमचेंजर की तरह रहा। उन्होंने बल्ले से 150 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए वहीं गेंद से भी 11 विकेट झटके।

गेंद से साल भर ऐसा रहा प्रदर्शन
03 / 05

गेंद से साल भर ऐसा रहा प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने 2024 में कुल 17 मैच खेले इसमें वे 16 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसमें से भी ज्यादातर टी20 वर्ल्ड कप में आए।

बल्लेबाजी में भी दिखी धार
04 / 05

बल्लेबाजी में भी दिखी धार

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी भी इस साल खास रही उन्होंने टी20 में तेजी से रन बनाए और टीम की जरूरत को पूरा किया। हार्दिक ने इस साल 17 मैचों में 44 की औसत से 352 रन बनाए।

निजी जीवन में आया भूचाल
05 / 05

निजी जीवन में आया भूचाल

हार्दिक का प्रोफेशनल करियर को अच्छा रहा लेकिन निजी जीवन में उनके बड़ा भूचाल आया। दरअसल उनका और उनकी पत्नी नताश स्टेनकोविक का चार साल की शादी के बाद तलाक हो गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited