जैस्मीन वालिया से पहले हार्दिक पांड्या का इन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका नाम

​Hardik Pandya affairs list: भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए हैं। इसके बाद उनका अब जैस्मीन वालिया के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। हालांकि हार्दिक का इससे पहले कई अभिनेत्रियों के साथ नाम सामने आया है।


जैस्मीन वालिया के साथ अफेयर की खबरें
01 / 06

जैस्मीन वालिया के साथ अफेयर की खबरें

​हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनों ने एक ही जगह पर फोटो शेयर किए हैं जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि इस रिश्ते पर अभी तक दोनों की ही तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।​

एली एवराम
02 / 06

एली एवराम

​हा​र्दिक पांड्या और एली एवराम के कथित अफेयर ने खूब चर्चा बटोरी। उन्होंने विज्ञापनों में साथ काम किया और अक्सर साथ देखे जाते थे। दिसंबर 2017 में हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में अवराम शामिल हुई थीं। हालांकि, 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया।​

उर्वशी रौतेला
03 / 06

उर्वशी रौतेला

अ​भिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम कुछ समय के लिए हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया था। उन्हें अक्सर साथ में पार्टी करते देखा जाता था, जिससे डेटिंग की अटकलें लगाई जाती थीं। हालांकि उर्वशी ने हार्दिक को केवल दोस्त बताया था।​

ईशा गुप्ता
04 / 06

ईशा गुप्ता

ए​क और रिश्ता जिसे कथित तौर पर छुपा कर रखा गया था, वह बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ था। वे एक पार्टी में मिले और अच्छी तरह से घुलमिल गए, लेकिन उनका अफेयर ज़्यादा दिन नहीं चला और कभी आधिकारिक नहीं हुआ।​

लीशा शर्मा
05 / 06

लीशा शर्मा

​​हार्दिक पंड्या का पहला रिश्ता कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा के साथ था। उनका रोमांस सार्वजनिक था, लेकिन दोनों ने अपने करियर को प्राथमिकता देने का फैसला किया और आपसी सहमति से अलग हो गए।​

नताशा स्टेनकोविक
06 / 06

नताशा स्टेनकोविक

​हार्दिक पांड्या ने लंबे समय तक डेट करने के बाद नताशा स्टेनकोविक जो कि बॉलीवुड अभिनेत्री थी उनसे शादी कर ली थी। हालांकि अब ये अलग हो गए हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited