टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ये दो धाकड़ खिलाड़ी
Indian T20 Team New Captain: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतरेगी। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए दो धाकड़ खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है। हालांकि, अभी तक नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी थी। इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने हिस्सा लिया था।
वर्ल्ड चैम्पियन के बाद लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया चैम्पियन बनी। चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
हिटमैन ने इतने मैचों में की कप्तानी
रोहित शर्मा को 2017 में भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 2017 से 2024 तक कुल 62 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 149.76 की स्ट्राइक रेट से 1905 रन बनाए।
पूर्व सलेक्टर्स ने बताया रोहित का रिप्लेसमेंट
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सलेक्टर सबा करीम ने भारतीय टी20 टीम की कमान संभालने के लिए दो खिलाड़ियों के नाम सजेस्ट किए। इसमें एक खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाज है तो एक ऑलराउंडर है।
ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं रोहित की जगह
सबा करीम ने बताया कि रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और धाकड़ बल्लेाज सूर्यकुमार यादव जगह ले सकते हैं।
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम, ये 5 खिलाड़ी बदलेंगे किस्मत
रेलवे पुलिस में नौकरी के दौरान आया रिजल्ट, सलोनी Rank 22 लाकर बनीं IAS
50 नई अमृत भारत ट्रेनें भरेंगी रफ्तार, कई ट्रेनों को देगी टक्कर; जानें खासियत
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने होगी ये 3 बड़ी चुनौतियां
धोनी को लेकर पलट गए युवराज सिंह के पिता योगराज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited