टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं ये दो धाकड़ खिलाड़ी

Indian T20 Team New Captain: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतरेगी। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए दो धाकड़ खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है। हालांकि, अभी तक नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी थी। इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने हिस्सा लिया था।

02 / 05
Share

वर्ल्ड चैम्पियन के बाद लिया संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया चैम्पियन बनी। चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

03 / 05
Share

हिटमैन ने इतने मैचों में की कप्तानी

रोहित शर्मा को 2017 में भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 2017 से 2024 तक कुल 62 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 149.76 की स्ट्राइक रेट से 1905 रन बनाए।

04 / 05
Share

पूर्व सलेक्टर्स ने बताया रोहित का रिप्लेसमेंट

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सलेक्टर सबा करीम ने भारतीय टी20 टीम की कमान संभालने के लिए दो खिलाड़ियों के नाम सजेस्ट किए। इसमें एक खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाज है तो एक ऑलराउंडर है।

05 / 05
Share

ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं रोहित की जगह

सबा करीम ने बताया कि रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और धाकड़ बल्लेाज सूर्यकुमार यादव जगह ले सकते हैं।