हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। मैच में एक विशेषज्ञ पेसर अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए एक बार फिर दूसरे छोर से संभालने की जिम्मेदारी हार्दिक के कंधों पर थी। हार्दिक इस कसौटी पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे लेकिन उन्होंने मैच में दो विकेट अपने नाम करके बुमराह को अंतरराष्ट्रीय टी20 में विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया।

42 रन देकर चटकाए 2 विकेट
01 / 06

42 रन देकर चटकाए 2 विकेट

हार्दिक पांड्या ने इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 में 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 2 विकेट चटकाकर इसकी भरपाई कर दी। हार्दिक ने जैकब बैथल और जोफ्रा आर्चर का शिकार कि

भारत के तीसरे सबसे सफल बॉलर
02 / 06

भारत के तीसरे सबसे सफल बॉलर

हार्दिक पांड्या 2 इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 में 2 विकेट चटकाकर T20I में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। 110 मैच में उनके नाम 91 विकेट हो गए हैं।

अर्शदीप और चहल से हैं पीछे
03 / 06

अर्शदीप और चहल से हैं पीछे

91 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप 97 विकेट के साथ पहले और चहल 96 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

बुमराह और भुवी को पीछे छोड़ा
04 / 06

बुमराह और भुवी को पीछे छोड़ा

मैच से पहले हार्दिक 89 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह की बराबरी पर थे। मैच में पहला विकेट चटकाते ही वो भुवनेश्वर कुमार के साथ 90 विकेट की बराबरी पर पहुंच गए। लेकिन दूसरा विकेट अपने नाम करते ही उनसे भी आगे निकल गए।

इस मामले में की चहल की बराबरी
05 / 06

इस मामले में की चहल की बराबरी

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड की खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट के लेने के मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। दोनों के 16-16 विकेट हो गए हैं। दोनों साझा रूप से दूसरे पायदान पर हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन हैं।

कर सकते हैं डबल धमाल
06 / 06

कर सकते हैं डबल धमाल

हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी20आई में 100 विकेट और 1000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। हार्दिक टी20 में 100 विकेट के आंकड़े से 9 विकेट दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही वो ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited