हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। मैच में एक विशेषज्ञ पेसर अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए एक बार फिर दूसरे छोर से संभालने की जिम्मेदारी हार्दिक के कंधों पर थी। हार्दिक इस कसौटी पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे लेकिन उन्होंने मैच में दो विकेट अपने नाम करके बुमराह को अंतरराष्ट्रीय टी20 में विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया।

01 / 06
Share

42 रन देकर चटकाए 2 विकेट

हार्दिक पांड्या ने इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 में 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 2 विकेट चटकाकर इसकी भरपाई कर दी। हार्दिक ने जैकब बैथल और जोफ्रा आर्चर का शिकार कि

02 / 06
Share

भारत के तीसरे सबसे सफल बॉलर

हार्दिक पांड्या 2 इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 में 2 विकेट चटकाकर T20I में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। 110 मैच में उनके नाम 91 विकेट हो गए हैं।

03 / 06
Share

अर्शदीप और चहल से हैं पीछे

91 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप 97 विकेट के साथ पहले और चहल 96 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

04 / 06
Share

बुमराह और भुवी को पीछे छोड़ा

मैच से पहले हार्दिक 89 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह की बराबरी पर थे। मैच में पहला विकेट चटकाते ही वो भुवनेश्वर कुमार के साथ 90 विकेट की बराबरी पर पहुंच गए। लेकिन दूसरा विकेट अपने नाम करते ही उनसे भी आगे निकल गए।

05 / 06
Share

इस मामले में की चहल की बराबरी

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड की खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट के लेने के मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। दोनों के 16-16 विकेट हो गए हैं। दोनों साझा रूप से दूसरे पायदान पर हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन हैं।

06 / 06
Share

कर सकते हैं डबल धमाल

हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी20आई में 100 विकेट और 1000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। हार्दिक टी20 में 100 विकेट के आंकड़े से 9 विकेट दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही वो ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।