IND vs BAN: हार्दिक के निशाने पर 1-2 नहीं 3 बड़े रिकॉर्ड

India vs Bangladesh T20I: रविवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। टेस्ट में टीम से बाहर रहे हार्दिक पांड्या एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज में हार्दिक के पास भारत का सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा भी उनके निशाने पर 3 रिकॉर्ड होंगे।

रविवार से टी20 सीरीज का आगाज
01 / 05

रविवार से टी20 सीरीज का आगाज

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

हार्दिक के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड
02 / 05

हार्दिक के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड

इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के निशाने पर 1-2 नहीं बल्कि 3 बड़े रिकॉर्ड होंगे। उनके पास इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है।

भुवी को छोड़ सकते हैं पीछे
03 / 05

भुवी को छोड़ सकते हैं पीछे

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में हार्दिक फिलहाल 86 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके पास भुवनेश्वर कुमार (90) विकेट से आगे निकलने का मौका है और वह इससे केवल 5 विकेट दूर हैं।

सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका
04 / 05

सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका

वर्तमान में युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। हार्दिक 11 विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं।

अश्विन को भी छोड़ सकते हैं पीछे
05 / 05

अश्विन को भी छोड़ सकते हैं पीछे

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज की बात करें तो 6 विकेट लेकर हार्दिक अभी रविचंद्रन अश्विन के साथ बराबरी पर खड़े हैं। 1 विकेट लेते ही वह अश्विन से आगे निकल जाएंगे जबकि 4 विकेट लेने पर वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited