IND vs BAN: हार्दिक के निशाने पर 1-2 नहीं 3 बड़े रिकॉर्ड

India vs Bangladesh T20I: रविवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। टेस्ट में टीम से बाहर रहे हार्दिक पांड्या एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज में हार्दिक के पास भारत का सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा भी उनके निशाने पर 3 रिकॉर्ड होंगे।

01 / 05
Share

रविवार से टी20 सीरीज का आगाज

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

हार्दिक के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड

इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के निशाने पर 1-2 नहीं बल्कि 3 बड़े रिकॉर्ड होंगे। उनके पास इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है।

03 / 05
Share

भुवी को छोड़ सकते हैं पीछे

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में हार्दिक फिलहाल 86 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके पास भुवनेश्वर कुमार (90) विकेट से आगे निकलने का मौका है और वह इससे केवल 5 विकेट दूर हैं।

04 / 05
Share

सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका

वर्तमान में युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। हार्दिक 11 विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं।

05 / 05
Share

अश्विन को भी छोड़ सकते हैं पीछे

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज की बात करें तो 6 विकेट लेकर हार्दिक अभी रविचंद्रन अश्विन के साथ बराबरी पर खड़े हैं। 1 विकेट लेते ही वह अश्विन से आगे निकल जाएंगे जबकि 4 विकेट लेने पर वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।