तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या, चेहरे पर छलकी खुशी

Hardik Pandya Meets Son Agastya: हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक हुए तकरीबन दो महीने का वक्त गुजर चुका है। हार्दिक से तलाक के बाच नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सार्बिया चली गई थीं। जहां अगस्त्य ने अपने नाना-नानी के साथ वक्त गुजार और नताशा के साथ वापस भारत वापस लौट आए। भारत वापस लौटते ही अगस्त्य अपने ताऊ-ताई के यहां रहने चले गए। लेकिन उनकी पिता हार्दिक से मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन रविवार को हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य से पहली बार मिले और बेहद खुश दिखे।

01 / 06
Share

हार्दिक के चेहरे पर थी खुशी

हार्दिक पांड्या रविवार को जब बेटे अगस्त्य से मिले तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने अपने बेटे हार्दिक और क्रुणाल के बेटे कबीर को एक साथ गोद में उठा लिया। इस पल उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।

02 / 06
Share

दो महीने बाद हुई मुलाकात

हार्दिक पांड्या और अगस्त तकरीबन दो महीने बाद एक दूसरे से मिले। इस मुलाकात के दोनों बहुत खुश थे। अगस्त भी पापा हार्दिक से मिलकर फूले नहीं समा रहे थे।

03 / 06
Share

हार्दिक ने लुटाया बेटे पर प्यार

हार्दिक पांड्या बड़ौदा पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भाभी पंखुड़ी अगस्त्य और अपने दोनों बच्चों के साथ उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे। यहीं पर उनकी मुलाकात हुई। पिता-पुत्र की मुलाकात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

04 / 06
Share

हार्दिक में घर पहुंचकर साझा की तस्वीर

घर पहुंचने के बाद हार्दिक पांड्या ने दो तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा की जिसमें वो अगस्त्य, कबीर और अपने कुत्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को हार्दिक ने नजर नहीं लगने के इमोजी के साथ हैप्पीनेस कैप्शन दिया। इस तस्वीर में भी सभी खुश दिख रहे हैं।

05 / 06
Share

क्रुणाल के साथ रह रहे थे अगस्त्य

सर्बिया से वापसी के बाद अगस्त्य बड़ौदा में क्रुणाल पांड्या के परिवार के साथ रह रहे थे। क्रुणाल ने अगस्त्य के साथगणेश पूजन की तस्वीर साझा की थी।

06 / 06
Share

बेटे के साथ हार्दिक की है अच्छी बॉन्डिंग

हार्दिक पांड्या की बेटे अगस्त्य के साथ अच्छी बॉन्डिंग है ये बात सोशल मीडिया पर उनकी साझा की गई तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आ जाती है। हार्दिक भी बेटे को पिछले दो महीने से बहुत मिस कर रहे थे।