IPL 2025 के अगले मैच में बदलने जा रही है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
MI Playing XI vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर सीजन का अपना पहला गंवा दिया है। वो 2013 से अब तक लगातार 13 सीजन में पहला मैच गंवाते आए हैं। फिर भी उम्मीदें जिंदा हैं क्योंकि उन सालों में पहला मैच हारकर भी कई बार मुंबई इंडियंस ने चैंपियन बनने तक का सफर तय किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब उनका अगला मुकाबला 29 मार्च (शनिवार) को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में होना है। उस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव होने के आसार जताए जा रहे हैं। क्या होंगे ये बदलाव और कैसी होगी मुंबई की नई प्लेइंग-11, आइए जान लेते हैं।

मुंबई इंडियंस की नई प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका मनोबल गिरा हुआ होगा। लेकिन दूसरे मैच में जब प्लेइंग 11 में बदलाव होंगे तब शायद टीम वापस ट्रैक पर लौट आएगी क्योंकि टीम का कप्तान वापस लौटेगा और उसकी जगह बनाने के लिए एक खिलाड़ी को बाहर करना होगा, ऐसे में प्लेइंग 11 कुछ इस तरह की होगी।

गुजरात के खिलाफ मुंबई के ओपनर्स
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मार्च को होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम के ओपनर्स होंगे पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और उनका साथ देंगे दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकलटन।

तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के विल जैक्स अपनी पोजीशन पर बरकरार रहेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर फिर से अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पांचवें स्थान पर कौन बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा जो लगातार लय में दिख रहे हैं और चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी।

छठे नंबर पर होगा बदलाव
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में छठे स्थान पर बड़ा बदलाव होगा जब कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच का प्रतिबंध पूरा करने के बाद मैदान पर लौटेंगे। इस वजह से रॉबिन मिन्ज को बाहर बैठना पड़ सकता है जो पहले मैच में 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे और वो पांड्या की तरह ऑलराउंडर भी नहीं हैं।

सातवें और आठवें नंबर पर कौन
सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आएंगे ऑलराउंडर नमन धीर जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 17 रन बनाने के साथ-साथ काफी किफायती गेंदबाजी भी की थी। वहीं आठवें नंबर पर आएंगे न्यूजीलैंड के स्पिनर ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर।

कौन-कौन से गेंदबाज खेलेंगे
दीपक चाहर ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की, उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी रफ्तार से प्रभाव डाला, जबकि सत्यनारायन राजू इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। जबकि पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर युवा विग्नेश पुथुर को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है। विग्नेश ने चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।

29 मार्च से इन 5 राशियों पर शुरू होगा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का कहर

आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसे बॉलीवुड सितारों ने कैसे किया वेट लॉस, जानें वजन कम करने का सेलिब्रिटी फॉर्मूला

IQ Test: तेज-तर्रार नजर पाने वाले ही 883 की भीड़ में ढूंढ़ पाएंगे 888, दम है तो खोजकर दिखाएं

IPL के टॉप-5 स्पिनर, भारतीयों का है जलवा

Hidden Test: इस तस्वीर में छिपा है असली वाला EFFECT, खोज लिया तो कहलाएंगे नजरों के बादशाह

Trump Auto Tariff: ट्रम्प का बड़ा ऐलान, अमेरिका में कार इंपोर्ट पर 25% टैरिफ, 10 पॉइंट में समझे क्या होगा इसका असर

IRCTC Tour Package: साउथ की सुंदरता देख खिल उठेगा मन, बस गर्मी की छुट्टियों में बैंगलोर से घूम आएं ये हिल स्टेशन

19 अप्रैल से कटरा से कश्मीर के लिए दौड़ेगी पहली ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी

पाकिस्तान में चीन का कॉल सेंटर ही लूट लिया, कोई कंप्यूटर ले गया तो किसी उठा ली कुर्सी, देखिए VIDEO

कांग्रेस विधायक ने कर डाली सांधु-संतों की सांड से तुलना, बोले- 'भाजपा ने इन्हें दूसरों का खेत चरने छोड़ा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited