IPL के खलनायक, बने टी20 वर्ल्ड कप के नायक

भारतीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो इतने कम समय में फर्श से अर्श पर पहुंचा हो। वनडे वर्ल्ड कप में टखने की चोट के बाद पांड्या की वापसी की यात्रा निराशा और हताशा से भरी हुई थी। आईपीएल में हार्दिक की स्थिति और भी खराब हुई जब उन्हें फैंस की निराशा का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विपरीत परिस्थितियों के दृढ़ संकल्प दिखाकर फैंस के दिल में फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने कुछ ही महीनों में खलनायक से नायक तक का सफर तय कर लिया।

खलनायक से नायक बने हार्दिक
01 / 05

खलनायक से नायक बने हार्दिक

क्रिकेट की दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए आज का दिन सबसे सुकून भरा रहा। कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान जहां उनके नाम की हूटिंग हो रही थी विक्ट्री परेड के दौरान उनके नाम के नारे भी लगे। उन्होंने बेहद कम वक्त में खलनायक से नायक तक का सफर तय किया।

पीएम मोदी से मिले हार्दिक
02 / 05

पीएम मोदी से मिले हार्दिक

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभर कर सामने आए हार्दिक ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

IPL के विलेन बने वर्ल्ड कप के हीरो
03 / 05

IPL के विलेन बने वर्ल्ड कप के हीरो

मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद यहां के फैंस ने हार्दिक की जमकर हूटिंग की थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से वह टीम इंडिया के हीरो बनकर लौटे और फैंस के दिल में भी जगह बनाई।

बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या
04 / 05

बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से टी20 वर्ल्ड कप में दिल जीत लिया। उन्होंने बल्ले से 144 रन और गेंद से 11 विकेट चटकाए जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में लिया गया 3 महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है।

फैंस ने हार्दिक पर लुटाया प्यार
05 / 05

फैंस ने हार्दिक पर लुटाया प्यार

वानखेड़े के मैदान पर हार्दिक वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर पहुंचे तो फैंस ने उनके नाम के खूब नारे लगाए। हार्दिक, फैंस से मिले इस प्यार से भावुक हुए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से उनका शुक्रिया अदा किया और उन्हें जश्न में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited