होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अजब गजब था हार्दिक और नताशा का ओलंपिक से ओलंपिक वाला रिश्ता, देखने को मिली ऐसी ऐसी अनोखी बातें

​Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का 4 साल का रिश्ता आखिरकार अपने अंत की ओर बढ़ गया है। दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। इस स्टार कपल की रिलेशनशिप काफी अनोखी रही और कई अजब-गजब चीजें भी देखने को मिली।


पहले तस्वीरें हटी बाद में हो गए अलग पहले तस्वीरें हटी बाद में हो गए अलग
01 / 07
Share

पहले तस्वीरें हटी बाद में हो गए अलग

​हार्दिक और नताशा के बीच मनमुटाव की खबरें तब सामने आई जब नताशा स्टेनकोविक ने अचानक इंस्टाग्राम पर हार्दिक संग अपनी तस्वीरें हटा दी। इसके बाद जब हार्दिक ने नताशा को उनके जन्मदिन पर विश नहीं किया तो इसने और तूल पकड़ा। यहां तक की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भी नताशा ने हार्दिक को बधाई तक नहीं दी ऐसे में धीरे-धीरे दूरी बढ़ती गई और अब दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है।​

रिलेशनशिप में होकर भी नताशा ने की हार्दिक से मुलाकात रिलेशनशिप में होकर भी नताशा ने की हार्दिक से मुलाकात
02 / 07
Share

रिलेशनशिप में होकर भी नताशा ने की हार्दिक से मुलाकात

​मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या से जब नताशा ने क्लब में मुलाकात की थी तब वह सिंगल नहीं थी और रिलेशनशिप में होकर भी हार्दिक से मिली थी।​

03 / 07
Share

पहली मुलाकात में ही प्यार और तुरंत की सगाई

​हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को पहली मुलाकात में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में ज्यादा देरी नहीं की थी। मुलाकात के कुछ समय बाद ही हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था और दोनों ने सगाई कर ली थी।​

04 / 07
Share

तीन बार की शादी

हार्दिक और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान घर पर ही 31 मई 2020 को शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने 2023 में एक भव्य आयोजन में पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रिति रिवाज से शादी की थी।​

05 / 07
Share

शादी से पहले प्रेंग्नेंट हो गई थी नताशा

​हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि इसी के चलते दोनों ने आनन-फानन में शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही जुलाई में नताशा ने अगत्सय को जन्म दिया था।​

06 / 07
Share

टोक्यो ओलंपिक से पेरिस ओलंपिक तक चली शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का ओलंपिक से भी खास नाता है। दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले हुई थी और पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले टूट गई।​

07 / 07
Share

किसी को नहीं पता तलाक की वजह

​हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक क्यों हुआ इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। दोनों के तलाक पत्र से भी कुछ क्लियर नहीं हो पाया है।​