क्या टेस्ट में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya Test Comeback Hint: हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट 6 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से वह इंजरी को लेकर इतने परेशान रहे कि उन्होंने व्हाइट बॉल की तरफ अपना रूख मोड़ लिया। लेकिन अब इतने साल बाद कुछ ऐसा हुआ है जिससे उनकी वापसी के संकेत मिले हैं।
हार्दिक का रेड बॉल प्रेम
हार्दिक ने 6 साल पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्होंने दोबारा न इस फॉर्मेट को खेलने पर अपनी दिलचस्पी दिखाई और न ही कोशिश की, लेकिन हाल में एक बार फिर उनका रेड बॉल प्रेम जागा है।
लाल गेंद से की प्रैक्टिस
हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिससे यह संकेत मिलता है कि उनका लाल गेंद के प्रति दोबारा आकर्षण बढ़ रहा है। इस तस्वीर में वह लाल गेंद से प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक ने नेट्स पर बहाया पसीना
हार्दिक पांड्या ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया। इस दौरान न केवल उन्होंने लाल गेंद से गेंदबाजी की बल्कि जमकर बल्लेबाजी भी की। उनके इस प्रैक्टिस सेशन से इस बात की उम्मीद बढ़ा दी है कि वह टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
पांड्या ने की थी शानदार शुरुआत
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हार्दिक ने धमाकेदार अंदाज में की थी। श्रीलंका के खिलाफ 2017 में उन्होंने डेब्यू पर अर्धशतक लगाया। इसके अगले मैच में 70 गेंद में सेंचुरी लगाई। 2018 में उन्होंने केपटाउन में 93 रन की पारी खेली। इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई और 5 विकेट भी चटकाया।
हार्दिक का टेस्ट करियर
हार्दिक ने केवल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी चटकाया है।
पब्लिकली अपने EX बॉयफ्रेंड की धज्जिया उड़ा चुकी हैं ये हसीनाएं, जमाने के सामने बुराइयां कर लिया ब्रेकअप का बदला
अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित, तो ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
फिट और टोंड कमर के लिए करें ये सरल योगासन, मटके जैसा पेट चंद दिनों में हो जाएगा फ्लैट, पिघलेगा बैली फैट
साल 2024 के टॉप-5 टी20 गेंदबाज, बुमराह और अफरीदी का नाम नहीं
रविवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited