IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जान लें कारण
Hardik Pandya: ऑनपेपर मजबूत दिख रही मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 का सीजन सबसे बेकार रहा था। टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। हार्दिक की कप्तानी में टीम 14 में से केवल 4 मुकाबला ही जीत पाई थी।
इस बार भी कप्तान हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस बार भी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और टीम उन्हीं की कप्तानी में इस बार भी दम भरेगी। टीम ने 16.35 करोड़ में उन्हें रिटेन किया था।
पहला मैच मिस करेंगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ऐसी बात नहीं है कि वह इंजर्ड हैं बल्कि उन पर एक मैच का बैन लगाया गया है।
हार्दिक पर बैन क्यों
हार्दिक पांड्या पर यह बैन स्लो-ओवर रेट के कारण लगाया गया है। दरअसल स्लो ओवर रेट को लेकर बीसीसीआई सख्त है और बतौर कप्तान 3 बार स्लो-ओवर का रेट का शिकार होने पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।
हार्दिक हुए थे ट्रोल
पिछले सीजन जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तान बनाया था तो उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। इसके चलते टीम के अंदर भी सब कुछ ठीक नहीं रहा और इसका खामियाजा परिणाम पर हुआ।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited